जनपद रुद्रप्रयाग के तहसील बसुकेदार अंतर्गत बड़ेथ डुंगर तोक क्षेत्र में बादल फटने की घटना से भारी नुकसान हुआ है। मलबा आने के कारण कई गांव प्रभावित हुए हैं। जिला प्रशासन ने राहत एवं बचाव कार्यों को युद्धस्तर पर शुरू कर दिया है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर जिलाधिकारी प्रतीक जैन लगातार आपदा कंट्रोल रूम से स्थिति की निगरानी कर रहे हैं। प्रभावित क्षेत्रों में जिला स्तरीय अधिकारियों को तत्काल तैनात कर दिया गया है। जिलाधिकारी ने सभी विभागों को समन्वय बनाकर तेजी से कार्य करने के निर्देश दिए हैं।
राहत एवं बचाव कार्य
- एनएच, पीडब्ल्यूडी और पीएमजीएसवाई की टीमें बंद रास्तों को खोलने में जुटी हैं।
- वैकल्पिक मार्गों से राहत दल प्रभावित गांवों तक भेजे जा रहे हैं।
- एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, पुलिस व राजस्व विभाग की टीमें लगातार बचाव कार्यों में लगी हैं।
प्रारंभिक नुकसान की जानकारी
- स्यूर गांव : एक मकान क्षतिग्रस्त, बोलेरो वाहन बहा।
- बड़ेथ, बगडधार, तालजामनी : गदेरे में पानी व मलबा आने से नुकसान।
- किमाणा : खेती की भूमि व सड़क पर बड़े-बड़े बोल्डर व मलबा।
- अरखुण्ड : मछली तालाब व मुर्गी फार्म बह गए।
- छेनागाड़ बाजार : मलबा भर गया, कई वाहन बहने की सूचना।
- छेनागाड़ डुगर गांव व जौला बड़ेथ : कुछ लोगों के गुमशुदा होने की खबर।
प्रशासन की अपील
जिला प्रशासन ने प्रभावित लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने की कार्रवाई तेज कर दी है और त्वरित सहायता उपलब्ध कराई जा रही है। प्रशासन ने स्थानीय लोगों से अपील की है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और सतर्क रहते हुए प्रशासनिक टीमों का सहयोग करें।