चमोली के ज्योतिर्मठ कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत टीएचडीसी की निर्माणाधीन डैम साइट हेलंग में आज एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। सुबह लगभग 11 बजे अचानक पहाड़ी का एक हिस्सा टूटकर गिर गया, जिससे डैम साइट पर काम कर रहे 12 मजदूर घायल हो गए।
हादसे की सूचना मिलते ही कोतवाली ज्योतिर्मठ से पुलिस बल मौके पर पहुंचा और राहत एवं बचाव कार्य में जुट गया। हादसे के वक्त साइट पर करीब 40-50 मजदूर काम कर रहे थे।
घायल मजदूरों में से 4 को गंभीर चोटें आने पर पीपलकोटी सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि 8 मजदूरों को प्राथमिक उपचार (फर्स्ट ऐड) देकर निर्माण स्थल के कैम्प में वापस भेज दिया गया है।
सुरक्षा को देखते हुए मजदूरों को हटाया गया
पुलिस और प्रशासन ने एहतियात के तौर पर डैम साइट से सभी मजदूरों को हटाकर कार्य अस्थायी रूप से बंद करवा दिया है। अधिकारी स्थिति की लगातार निगरानी कर रहे हैं और हादसे की वास्तविक वजह जानने के लिए जांच की जा रही है।
प्रशासन की अपील
प्रशासन ने निर्माण कार्य में लगे सभी कंपनियों और संबंधित प्रबंधनों को मानव सुरक्षा मानकों का पूर्ण पालन करने और भूस्खलन संभावित क्षेत्रों में अतिरिक्त सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं।