हरिद्वार जिले के झबरेड़ा में एक बड़ा मामला सामने आया है। जहां एक मृतक महिला के खाते से करीब 9 लाख रुपए निकाल लेने की सूचना झबरेड़ा पुलिस को मिली। जिसके बाद कार्रवाई करते पुलिस ने पंजाब नेशनल बैंक शाखा इकबालपुर में तैनात रहे एक कर्मचारी और उसके एक साथी को गिरफ्तार किया है, जबकि तीसरा साथी गिरफ्त में नहीं आ सका है।
पीड़ित सुनील कुमार पुत्र मांगेराम निवासी बेहड़ेकी सैदाबाद ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उसकी स्वर्गवासी मां सगुनी देवी के बैंक खाते से ₹8,92,427 की रकम निकाल ली गई है। एसआई निरीक्षक नितिन बिष्ट की जांच में चौंकाने वाला खुलासा हुआ। सामने आया कि बैंककर्मी जतिन कुमार ने अपने साथी यशपाल व फिरोज के साथ मिलकर मृतक महिला के कूट रचित दस्तावेज तैयार कर उसका एटीएम कार्ड बना लिया था। फिर उसके खाते से रकम निकाल ली थी।
एसएसपी ने बताया कि दोनों आरोपी जतिन कुमार पुत्र इन्द्रपाल निवासी गली नं. 06, नवीन नगर, जिला सहारनपुर यूपी हाल निवासी गोल कोठी हरीपुर कलां थाना रायवाला जिला देहरादून और यशपाल पुत्र रमेश निवासी पंजाबी कॉलोनी, निकट जैन कॉलेज, थाना कोतवाली सदर जिला सहारनपुर यूपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस टीम में निरीक्षक अजय सिंह, उप निरीक्षक नितिन बिष्ट, हे.का. रामबीर, मुकेश तोमर शामिल रहे।