Kedarnath: केदारनाथ यात्रा मार्ग सुचारु, प्रशासन ने जारी किया अलर्ट

केदारनाथ धाम में मौसम अनुकूल रहने के चलते आज सुबह से यात्रा फिर सुचारु रूप से आरंभ हो गई है। बीते देर शाम पैदल मार्ग पर गिरे मलबे, पत्थरों आदि को हटाकर रास्ता साफ कर दिया गया था।

सोनप्रयाग, सीतापुर व अन्य पड़ावों से यात्री सुचारु पार्किंग व्यवस्था के बाद शटल सेवा के माध्यम से गौरीकुंड पहुंच रहे हैं। यहां से श्रद्धालु पैदल, घोड़ा-खच्चर, डंडी-कंडी के माध्यम से केदारनाथ धाम की ओर प्रस्थान कर रहे हैं। प्रशासन ने सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई हैं ताकि यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।

वही, मौसम विभाग ने आज एवं आगामी कुछ दिनों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। ऐसे में अचानक तेज वर्षा की स्थिति में भूस्खलन या पहाड़ियों से पत्थर व मलबा गिरने की संभावना को देखते हुए यात्रियों को विशेष सावधानी बरतने की अपील की गई है।

प्रशासन ने यात्रियों से आग्रह किया है कि वे मौसम पूर्वानुमान को ध्यान में रखकर ही यात्रा की योजना बनाएं और यात्रा के दौरान पुलिस व प्रशासन के दिशा-निर्देशों का पूर्ण पालन करें। सुरक्षा के दृष्टिकोण से किसी भी खतरे की स्थिति में मार्ग अस्थायी रूप से रोका भी जा सकता है।

Tags:

#KedarnathYatra2025 #RudraprayagUpdate #UttarakhandTourism #WeatherAlert #TravelSafe #YatraGuidelines

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *