Kanwar Mela 2025:: हरिद्वार पुलिस और पैरामिलिट्री फोर्स का फ्लैग मार्च, कानून व्यवस्था बनाए रखने का दिया संदेश

श्रावण मास में आयोजित होने वाला कांवड़ मेला 2025 नजदीक आ चुका है, और इसे शांतिपूर्ण एवं सुरक्षित ढंग से संपन्न कराने हेतु हरिद्वार पुलिस द्वारा सख्त तैयारियां की जा रही हैं। मेला क्षेत्र में शांति, कानून व्यवस्था और सुरक्षा का माहौल बनाए रखने के उद्देश्य से पुलिस व पैरामिलिट्री बलों के साथ विभिन्न थाना क्षेत्रों में फ्लैग मार्च निकाला गया।

रुड़की क्षेत्र में किया फ्लैग मार्च

सीओ रुड़की के नेतृत्व में कोतवाली रुड़की पुलिस और पैरा मिलिट्री फोर्स (आरएएफ) ने संयुक्त रूप से एक व्यापक फ्लैग मार्च का आयोजन किया। यह मार्च कोतवाली रुड़की से शुरू होकर पटियाला लस्सी चौक, बोट क्लब, नहर पटरी, एसबीआई चौक, जादूगर रोड, एसडीएम चौक, रोडवेज, और रुड़की टॉकीज होते हुए पूरे सिविल लाइंस क्षेत्र में निकाला गया। इस मार्च के माध्यम से असामाजिक तत्वों को सख्त चेतावनी दी गई और आमजन में सुरक्षा की भावना का संचार हुआ।

कनखल थाना क्षेत्र में निकाला फ्लैग मार्च

थाना कनखल पुलिस ने एसएसबी और आरएएफ के साथ संयुक्त फ्लैग मार्च निकाला गया जो झंडा चौक, पहाड़ी बाजार, सन्यासी रोड, शंकराचार्य चौक, प्रेम नगर आश्रम चौक, सिंहद्वार, देश रक्षक चौक से रामदेव पुलिया होते हुए बैरागी कैंप तक गया। यह फ्लैग मार्च विशेष रूप से संवेदनशील स्थलों से होकर गुजरा, जिससे मेला क्षेत्र में कानून-व्यवस्था के प्रति गंभीरता का स्पष्ट संदेश गया।

शांति भंग करने वालों खिलाफ होगी कड़ी कार्रवाई

हरिद्वार पुलिस ने स्पष्ट किया है कि कांवड़ मेला के दौरान शांति भंग करने वाले तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। फ्लैग मार्च के माध्यम से मेला क्षेत्र में नियमित गश्त, निगरानी और सतर्कता की स्थिति को और मजबूत किया जा रहा है।

Tags:

#KanwarMela2025 #HaridwarPolice #FlagMarch #ParamilitaryForce #RAF #SSB #RurkeeSecurity #KanwarYatraSecurity #LawAndOrder

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *