Big News: फकोट के पास भीषण सड़क हादसा, कांवड़ भंडारा सामग्री ले जा रहा ट्रक पलटा, 3 की मौत, 18 घायल

उत्तराखंड में कांवड़ यात्रा 2025 की तैयारियों के बीच आज एक भीषण सड़क हादसा सामने आया। फकोट के पास ताछला क्षेत्र में कांवड़ भंडारे के लिए सामग्री ले जा रहा एक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया, जिसमें सवार 21 लोगों में से 3 की मौके पर ही मृत्यु हो गई और 18 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

हादसे की सूचना मिलते ही नरेन्द्रनगर पुलिस, एसडीआरएफ और स्थानीय ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए राहत व बचाव कार्य शुरू किया। घायलों को तुरंत फकोट अस्पताल तथा गम्भीर रूप से घायलों को एम्स ऋषिकेश रेफर किया गया।

4 वर्षीय बालक चमत्कारिक रूप से बचा

इस हादसे के दौरान एक 4 साल का मासूम बच्चा पूरी तरह सुरक्षित बचा, जिसे रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया। बालक की सकुशलता ने घटनास्थल पर मौजूद लोगों को कुछ राहत जरूर दी।

कांवड़ सेवा के लिए जा रहे थे सभी यात्री

प्राप्त जानकारी के अनुसार, सभी यात्री एक कांवड़ भंडारे के आयोजन हेतु ट्रक में सवार होकर जा रहे थे। बताया जा रहा है कि ट्रक ताछला मोड़ पर अचानक अनियंत्रित होकर पलट गया, जिससे यात्रियों को गंभीर चोटें आईं। मृतकों की शिनाख्त की जा रही है, जबकि घायलों का उपचार जारी है।

प्रशासन की प्रतिक्रिया

घटना के बाद टिहरी पुलिस और जिला प्रशासन ने त्वरित प्रतिक्रिया दी। मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने राहत कार्यों की निगरानी की और घायलों के इलाज में कोई कोताही न हो, इसके निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री और पुलिस विभाग की संवेदनाएं

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और उत्तराखण्ड पुलिस विभाग ने हादसे पर गहरा शोक जताते हुए मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने प्रशासन को घायलों के समुचित इलाज और परिजनों को हर संभव सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।

घायलों की सूची
01- ईश्वर सैनी पुत्र फूल सिंह सैनी आयु 49 वर्ष
02- अतर सिंह पुत्र यादराम आयु 60 वर्ष
03- रवि पुत्र अतर सिंह आयु 30 वर्ष
04- कुलदीप गिरी पुत्र मुकेश आयु 35 वर्ष
05-झम्मन सिंह पुत्र बुद्धु आयु 70वर्ष
06- बनवारी पुत्र किशनलाल आयु 55 वर्ष
07- मुकेश पुत्र मुरारी लाल मित्तल आयु 59 वर्ष
08- प्रेम सिंग पुत्र सोहन आयु 50 वर्ष।
09- जुगनू पुत्र देवी सिंह आयु 35 वर्ष।
10- तुषार पुत्र सुनील प्रजापति आयु 17 वर्ष।
11- भजन लाल पुत्र बाबूलाल आयु 45 वर्ष।
12- लेखराज पुत्र गोपी सिंह आयु 40 वर्ष
13-टिंकू पुत्र रुद्रप्रकाश आयु 29 वर्ष
14- मूलचंद पुत्र लक्ष्मण आयु 40 वर्ष
15-राहुल पुत्र किन्चित आयु 28 वर्ष
16- नकुल पुत्र राहुल आयु 04 वर्ष
17 बिशन पुत्र देशराज आयु 34 वर्ष
18 विनीत एम्स में

ये कुल लोग 18 चोटिल है, जिनका उपचार चल रहा है।

मृतक
01- विक्की पुत्र महेंद्र 30 वर्ष
02- सुनील सैनी पुत्र मिल चंद
03 संजय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *