बीती रात्रि थाना थराली क्षेत्र में हुई अतिवृष्टि से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। अचानक आई आपदा जैसी स्थिति में थाना थराली पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए रात के अंधेरे में ही प्रभावित क्षेत्रों में पहुंचकर स्थानीय लोगों को सतर्क किया और उन्हें सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया।

आज सुबह से ही पुलिस, प्रशासन और आपदा प्रबंधन की टीम राहत एवं बचाव कार्यों में जुटी हुई हैं। क्षेत्र में किसी भी व्यक्ति की जान को खतरा न हो, इसके लिए पुलिस टीमें निरंतर गश्त और निगरानी कर रही हैं।

पुलिस अधीक्षक चमोली सर्वेश पंवार स्वयं घटनास्थल की स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं और राहत कार्यों की निगरानी कर रहे हैं। वहीं, एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमें भी मौके के लिए रवाना हो चुकी हैं, लेकिन मार्ग कई स्थानों पर बाधित होने के कारण उनके पहुँचने में कठिनाई हो रही है।

थराली पुलिस लगातार प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण कर रही है और ग्रामीणों को सुरक्षित स्थानों पर पहुँचाने का कार्य जारी है। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और सतर्क रहते हुए सहयोग करें।

इस समय पूरा प्रशासन और सुरक्षा बल लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए हर संभव प्रयास में जुटा हुआ है।