Uttarakhand: वायरल ऑडियो पर घमासान, पूर्व विधायक सुरेश राठौर ने उर्मिला सनावर पर छवि धूमिल करने का लगाया आरोप

पूर्व विधायक सुरेश राठौर और उर्मिला सनावर के बीच चल रहा विवाद अब पुलिस की चौखट तक पहुंच गया है। हाल ही में वायरल हुए एक कथित ऑडियो क्लिप को लेकर सुरेश राठौर ने कड़ा रुख अपनाते हुए इसे अपनी छवि धूमिल करने की साजिश बताया है। मंगलवार को उन्होंने प्रेस वार्ता कर उर्मिला सनावर पर गंभीर आरोप लगाए।

एआई तकनीक के दुरुपयोग का आरोप
प्रेस वार्ता में सुरेश राठौर ने स्पष्ट किया कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रही ऑडियो क्लिप में उनकी आवाज नहीं है। उन्होंने आरोप लगाया कि आधुनिक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) तकनीक का दुरुपयोग कर उनकी आवाज को क्लोन किया गया है, ताकि उनकी राजनीतिक और सामाजिक प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाया जा सके।

राठौर ने कहा कि उर्मिला सनावर जानबूझकर उन्हें बदनाम करने के उद्देश्य से अनर्गल आरोप लगा रही हैं। उन्होंने पुलिस से मांग की है कि वायरल ऑडियो की साइबर फॉरेंसिक जांच कराई जाए और दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए। पूर्व विधायक ने पूरे प्रकरण को एक गहरी राजनीतिक साजिश करार दिया और कहा कि सच जल्द ही सामने आएगा।

आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी
बीते कुछ दिनों से सुरेश राठौर और उर्मिला सनावर के बीच आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला चल रहा है। उर्मिला सनावर की ओर से गंभीर आरोपों के बाद एक ऑडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी, जिसके आधार पर राठौर को घेरा जा रहा था। अब राठौर ने सीधे तौर पर पलटवार करते हुए तकनीक के गलत इस्तेमाल को अपना मुख्य बचाव बताया है।

पूर्व विधायक सुरेश राठौर ने कहा कि मेरी आवाज को एआई के जरिए क्लोन कर समाज में मेरी छवि खराब करने का प्रयास किया जा रहा है। मुझे कानून पर पूरा भरोसा है। इस मामले में दूध का दूध और पानी का पानी होकर रहेगा।

फिलहाल ज्वालापुर पुलिस तहरीर के आधार पर मामले की जांच में जुट गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *