International Yoga Day: गैरसैंण पहुंचा विदेशी प्रतिनिधिमंडल, सुंदरता और संस्कृति से हुए अभिभूत

21 जून को आयोजित होने जा रहे अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मुख्य कार्यक्रम में प्रतिभाग हेतु आज दोपहर भराड़ीसैंण स्थित विधानसभा परिसर में 8 देशों के राजदूत, उच्चायुक्त और प्रतिनिधि पहुंचे। जैसे ही ये विदेशी प्रतिनिधिमंडल उत्तराखण्ड की ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण पहुंचा, वह यहां की प्राकृतिक सुंदरता, हरियाली से भरी वादियाँ और स्वच्छ वातावरण देखकर मंत्रमुग्ध हो गया।

सभी विदेशी मेहमानों ने गैरसैंण की प्रशंसा करते हुए इसे एक अद्भुत, समृद्ध और सौंदर्य से परिपूर्ण स्थल बताया। मेहमानों ने कहा कि उत्तराखण्ड की यह भूमि न केवल योग के लिए उपयुक्त है, बल्कि सांस्कृतिक और प्राकृतिक दृष्टिकोण से भी बेहद खास है।

सांस्कृतिक स्वागत में झलकी उत्तराखण्ड की लोक विरासत
गैरसैंण आगमन पर विदेशी प्रतिनिधियों का स्वागत उत्तराखण्ड की समृद्ध लोकसंस्कृति के साथ किया गया। छोलिया नृत्य और पारंपरिक वाद्य यंत्रों की गूंज के साथ जब प्रतिनिधि सभा परिसर में पहुंचे, तो वहां का दृश्य अत्यंत आकर्षक और भावनात्मक था। विदेशी मेहमान इस सांस्कृतिक स्वागत से बेहद प्रभावित हुए और उन्होंने उत्तराखण्ड की सांस्कृतिक विरासत की भूरी-भूरी प्रशंसा की।

उपस्थित विशिष्ट विदेशी प्रतिनिधि
इस अवसर पर निम्नलिखित देशों के राजनयिक और प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

भारत में मेक्सिको के राजदूत फेडेरिको सालास

मेक्सिको दूतावास में आर्थिक मामलों के प्रमुख रिकार्डो डेनियल डेलगाडो

भारत में फिजी के उच्चायुक्त जगन्नाथ सामी

भारत में नेपाल के राजदूत डॉ. शंकर प्रसाद शर्मा

भारत में सूरीनाम के राजदूत अरुणकोमर हार्डियन

भारत में मंगोलिया के राजदूत डंबाजाविन गैंबोल्ड

भारत में लातविया दूतावास के डिप्टी हेड ऑफ मिशन मार्क्स डीतॉन्स

भारत में श्रीलंका उच्चायोग के मिनिस्टर काउंसलर लक्ष्मेंद्र गेशन डिसनायके

रूस के दूतावास से प्रथम सचिव क्रिस्टिना अनानीना एवं तृतीय सचिव कैटरीना लज़ारेवा

साथ ही योग गुरु पद्मश्री स्वामी भारत भूषण भी इस अवसर पर उपस्थित रहे।

यह आयोजन भारत की आध्यात्मिक विरासत के साथ-साथ उत्तराखण्ड की सांस्कृतिक और प्राकृतिक पहचान को वैश्विक मंच पर स्थापित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। अंतर्राष्ट्रीय प्रतिनिधियों की भागीदारी से यह योग दिवस निश्चित ही एक ऐतिहासिक और प्रेरणादायक आयोजन बन गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *