रुद्रप्रयाग के थाती-बड़मा क्षेत्र में बीते दिनों भालू के रेस्क्यू के दौरान एक भालू के छूट जाने के बाद वन विभाग अलर्ट मोड में आ गया है। संभावित खतरे को देखते हुए विभाग ने पूरे इलाके में निगरानी और गश्त तेज कर दी है। वन विभाग की ओर से क्षेत्र में लगातार नजर रखी जा रही है, ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना से बचा जा सके।
उप प्रभागीय वनाधिकारी डॉ. दिवाकर पंत ने बताया कि भालू की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए 18 सदस्यीय विशेष टीम को तैनात किया गया है। इसके साथ ही क्षेत्र में ड्रोन कैमरों की मदद से निगरानी की जा रही है और 10 कैमरा ट्रैप भी लगाए गए हैं, जिससे वन्यजीवों की हर गतिविधि पर नजर रखी जा सके।
उन्होंने बताया कि स्कूली बच्चों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए सुबह विद्यालय जाते समय बच्चों को वन विभाग के कर्मियों की निगरानी में स्कूल भेजा जा रहा है। वहीं जंगल में चारा-पत्ती लेने जाने वाली महिलाओं को भी सतर्क रहने के लिए जागरूक किया जा रहा है और आवश्यक सावधानियां बरतने की सलाह दी जा रही है।
डॉ. पंत ने कहा कि यदि भविष्य में क्षेत्र में भालू की गतिविधियां बढ़ती हैं तो पिंजरा लगाने सहित अन्य आवश्यक कार्रवाई भी अमल में लाई जाएगी। वन विभाग आमजन से भी अपील कर रहा है कि वे सतर्क रहें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत विभाग को दें।
