उत्तराखंड में चल रही चारधाम यात्रा का प्रथम चरण सफलतापूर्वक सम्पन्न हो गया है। इस दौरान श्री बद्रीनाथ धाम में विभिन्न जनपदों से ड्यूटी पर आए पुलिसकर्मियों को उनके गृह जनपदों में वापसी से पूर्व मंदिर समिति और थाना श्री बद्रीनाथ द्वारा एक भावभीनी विदाई दी गई।
बद्रीनाथ मंदिर परिसर में आयोजित इस विदाई समारोह में मंदिर समिति के सदस्यों और थाना श्री बद्रीनाथ के अधिकारियों ने पुलिसकर्मियों की कर्तव्यनिष्ठा, समर्पण और अनुशासन की सराहना करते हुए शॉल भेंट कर उनका सम्मान किया।
मंदिर समिति के अधिकारियों ने कहा, “चारधाम यात्रा के व्यस्ततम और चुनौतीपूर्ण पीक सीजन के दौरान, इन पुलिसकर्मियों ने विषम मौसम और कठिन परिस्थितियों में भी अनुशासित रूप से यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा सुनिश्चित की। उन्होंने यह भी कहा कि इन जवानों के योगदान के बिना चारधाम यात्रा का संचालन असंभव होता।
थाना श्री बद्रीनाथ के अधिकारियों ने पुलिस बल की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने धाम में शांति व्यवस्था बनाए रखने और कानून-व्यवस्था को सुनिश्चित करने में प्रशंसनीय भूमिका निभाई। उन्होंने सभी को भविष्य के लिए शुभकामनाएं भी दीं।
पुलिसकर्मियों ने जताया आभार
इस विदाई समारोह में उपस्थित पुलिसकर्मियों ने मंदिर समिति और थाना प्रशासन का आभार व्यक्त किया और कहा कि बद्रीनाथ धाम में ड्यूटी करना उनके लिए सौभाग्य की बात रही। उन्होंने यह भी संकल्प लिया कि वे आगामी चरणों में भी चारधाम यात्रा की सफलता के लिए सदैव तत्पर रहेंगे।