रुड़की विधानसभा क्षेत्र में लगातार प्रभावित हो रही बिजली आपूर्ति से नाराज झबरेड़ा विधायक ने मंगलवार सुबह हंगामा खड़ा कर दिया। सुबह करीब 8:30 बजे विधायक अपने समर्थकों के साथ रुड़की पहुंचे और ऊर्जा निगम के अधिकारियों के विभागीय आवासों की बिजली आपूर्ति कटवा दी। अचानक हुई इस कार्रवाई से मौके पर अफरा-तफरी मच गई और काफी देर तक हंगामे की स्थिति बनी रही।
बताया जा रहा है कि बिजली कटने के बाद ऊर्जा निगम के अधिकारी और कांग्रेस विधायक आमने-सामने आ गए। दोनों पक्षों के बीच तीखी नोकझोंक हुई, जिससे माहौल तनावपूर्ण हो गया। सूचना मिलने पर अन्य अधिकारी और कर्मचारी भी मौके पर पहुंच गए।
इस मामले में रुड़की सर्किल के उपखंड अधिकारी आकाश सिंह ने कोतवाली पहुंचकर तहरीर दी है। तहरीर में झबरेड़ा विधायक वीरेंद्र जाति और उनके समर्थकों पर आरोप लगाए गए हैं। उपखंड अधिकारी का कहना है कि अधीक्षण अभियंता विवेक राजपूत, अधिशासी अभियंता विनोद पांडे और मुख्य अभियंता (पिटकुल) अनूपम सिंह के विभागीय आवासों पर विधायक और उनके समर्थक अनैतिक व अवैधानिक तरीके से पहुंचे और हंगामा करते हुए बिजली आपूर्ति बाधित की।
ऊर्जा निगम अधिकारियों का कहना है कि इस तरह की कार्रवाई नियमों के खिलाफ है और इससे विभागीय कार्यों में बाधा उत्पन्न हुई है। वहीं, विधायक समर्थकों का कहना है कि क्षेत्र में लंबे समय से बिजली संकट बना हुआ है और शिकायतों के बावजूद कोई ठोस समाधान नहीं किया जा रहा था।
फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
