गौचर हवाई पट्टी से वायुसेना के मालवाहक चिनूक हैलीकाप्टर से.शनिवार को एक इलैक्ट्रिक गोल्फ कार को केदारनाथ धाम पहुंचाया गया है । धाम में इस कार से बुजुर्ग तीर्थ यात्रियों को हैलीपेड से मंदिर तक दर्शनों के लिए पहुंचनें में मदद मिलेगी । मंदिर समिति की ओर से धाम में दो इलैक्ट्रिक गोल्फ कारें मंगाई गयी हैं । जिसमें से एक कार को अन्य सामान के साथ गौचर हवाई पट्टी से केदारनाथ धाम पहुंचाया गया है तथा एक और गोल्फ कार को आगे मौसम साफ रहनें पर केदारनाथ पहुंचाया जाना है ।
एसडीएम रुद्रप्रयाग आशीष घिल्डियाल नें बताया कि शनिवार को डीजल व कंप्रेशर मशीन के साथ गोल्फ कार को केदारनाथ धाम पहुंचाया गया है तथा एक और कार को केदारनाथ भेजा जाना है । इलैक्ट्रिक गोल्फ कारों से धाम में यात्रियों को इको फ्रेंडली सफर की सुविधा मिलनें के बाद अब महिंद्रा कंपनी की डीजल से संचालित थार गाड़ियां धाम से वापस मंगाई जाएंगी या वहीं रखी जाएंगी । इसकी कोई अधिकारिक जानकारी नहीं मिल पाई है ।