“ब्रांड्स ऑफ टुमॉरो” के तीसरे सीजन का एपिसोड जिओ हॉटस्टार पर प्रसारित होगा। जिसमें इस बार मेडिकल शोधकर्ता और शिक्षक उद्यमी डॉ. अकरम अहमद की प्रेरणादायक संघर्षपूर्ण यात्रा को उजागर किया जाएगा। उनका भारत के एक छोटे से गाँव से निकलकर “अकैडेमिकली ग्लोबल” की स्थापना करना और कैसे एक ऐसा मंच जिसने 77 देशों में दर्ज हजारों स्वास्थ्य सेवा पेशेवरों को सफल करियर बनाने में मदद की है उसके बारे में बताया जाएगा।
उत्तर प्रदेश के एक गाँव में जन्मे डॉ. अहमद ने भाषा की बाधाओं और आर्थिक कठिनाइयों का सामना करते हुए अपने सपनों को साकार किया। अपनी अटूट लगन और संकल्प के बल पर वे सिडनी विश्वविद्यालय पहुंचे, जहाँ उन्होंने पीएचडी की उपाधि प्राप्त की। वहीं से उन्हें वह दृष्टि और अनुभव मिला, जिसने उन्हें एक वैश्विक स्वास्थ्य सेवक और उद्यमी के रूप में आकार दिया।
वैश्विक स्वास्थ्य सेवा के लिए क्रांतिकारी मंच
उन्होंने अपनी व्यक्तिगत संघर्ष यात्रा और अंतरराष्ट्रीय शिक्षा व रोजगार प्रणालियों में पाई गई चुनौतियों से प्रेरित होकर, डॉ. अहमद ने स्वास्थ्य सेवा पेशेवरों के लिए वैश्विक अवसरों की राह में मौजूद जटिलताओं को पहचाना। इन्हीं अनुभवों ने उन्हें “अकैडेमिकली ग्लोबल” बनाने के लिए प्रेरित किया- एक अभिनव और संपूर्ण समाधान जिसने डॉक्टर, दंत चिकित्सक, फार्मासिस्ट, नर्स, फिजियोथेरेपिस्ट और संलग्न स्वास्थ्य देखभाल पेशेवर के लिए अंतरराष्ट्रीय अवसरों का परिदृश्य ही बदल दिया है।
अकैडेमिकली ग्लोबल की विशेषताएँ
यह मंच विदेश में अध्ययन करने के इच्छुक छात्रों के लिए मार्गदर्शन और शिक्षा के अवसर उपलब्ध करता है।अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुसार परीक्षा तैयारी, लाइसेंसिंग प्रक्रिया और शैक्षिक सहायता प्रदान करता है। इसमे जॉब प्लेसमेंट सेवाओं के साथ-साथ स्थायी निवास मार्गदर्शन भी देता है। इस व्यापक दृष्टिकोण की वजह से हजारों डॉक्टरों, नर्सों और अन्य स्वास्थ्य पेशेवरों को विदेशों में उच्च वेतन वाली नौकरियाँ प्राप्त करने में मदद मिली है. जिससे वे आत्मविश्वास और स्पष्टता के साथ अपने करियर को आगे बढ़ा सके।
डॉ. अहमद की प्रतिक्रिया
ब्रांड्स ऑफ टुमॉरो पर अपनी कहानी साझा करते हुए डॉ. अहमद ने कहा कि यह मेरे लिए बेहद गर्व का क्षण है। मेरी यात्रा यह दिखाती है कि यदि आपके अंदर धैर्य और विश्वास हो, तो कोई भी बाधा आपको रोक नहीं सकती। मैंने खुद एक छात्र के रूप में अंग्रेज़ी सीखने के लिए संघर्ष किया था, लेकिन आज एक वैश्विक एडटेक प्लेटफॉर्म बना पाया हूँ, जो लाखों लोगों के जीवन को बदल रहा है। अगर मेरी कहानी किसी एक भी स्वास्थ्य पेशेवर को अपने अंतरराष्ट्रीय सपनों को पूरा करने के लिए प्रेरित कर सके, तो मैं इसे अपनी सफलता मानूँगा।”
डॉ. अकरम अहमद सिडनी, ऑस्ट्रेलिया में एक प्रतिष्ठित चिकित्सा शोधकर्ता, शिक्षक और उद्यमी हैं। उन्होंने 110 से अधिक शोध पत्र प्रतिष्ठित वैज्ञानिक पत्रिकाओं में प्रकाशित किए हैं। उनके करियर का मुख्य उद्देश्य स्वास्थ्य सेवा पेशेवरों के लिए भौगोलिक सीमाओं को तोड़ना और उन्हें वैश्विक अवसरों तक पहुँचने में सहायता करना है।