उत्तराखंड कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा शुक्रवार को नैनीताल पहुंचे, जहां उन्होंने बहन अंकिता भंडारी को न्याय दिलाने की मांग को लेकर आयोजित प्रदर्शन में भाग लिया। इस अवसर पर माहरा ने राज्य सरकार पर कड़ा हमला बोला और कहा कि तीन वर्ष बीत जाने के बावजूद भी अंकिता को न्याय नहीं मिल सका है।
करन माहरा ने कहा कि आज बहन अंकिता भंडारी हत्याकांड की तीसरी बरसी है, लेकिन परिवार की वेदना और समाज का आक्रोश जस का तस है। भाजपा सरकार ने न्याय दिलाने की बजाय सच को दबाने और अपराधियों को बचाने का काम किया। आज भी सवाल वही है—वो ‘वीआईपी’ कौन था जिसकी हवस और दबाव ने अंकिता की जान ली? किसके इशारे पर सबूतों पर बुलडोज़र चलाकर सच को दफनाने की कोशिश की गई?
न्याय की लड़ाई रहेगी जारी
माहरा ने कहा कि यह आंदोलन तब तक नहीं रुकेगा जब तक अंकिता की आत्मा को न्याय नहीं मिलेगा और दोषियों को कठोर सजा नहीं दी जाएगी। उन्होंने कहा कि अंकिता केवल एक बेटी का नाम नहीं है, बल्कि पूरे उत्तराखंड की अस्मिता का प्रतीक है।
सरकार पर लगाए गंभीर आरोप
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने भाजपा सरकार की चुप्पी और मिलीभगत पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि जनता अब जान चुकी है कि सच्चाई छुपाने के लिए सबूत नष्ट किए गए और न्याय की उम्मीदों को कुचल दिया गया। उन्होंने साफ कहा कि भाजपा सरकार को इस गूंज का जवाब देना ही होगा।