हल्द्वानी। बनभूलपुरा से कर्फ्यू हटा दिया गया है। आज सुबह 5 बजे से कर्फ्यू लागू नहीं होगा. जिला अधिकारी वंदना सिंह ने ये आदेश जारी किया। जिलाधिकारी ने आदेश जारी करते हुए कहा कि 8 फरवरी को बनभूलपुरा क्षेत्र में घटित घटना के दृष्टिगत कानून और शान्ति-व्यवस्था बनाये रखने के लिए धारा-144 के अन्तर्गत हल्द्वानी स्थित बनभूलपुरा क्षेत्र में कर्फ्यू की घोषणा की गई थी। 10 फरवरी को वनभूलपुरा क्षेत्र में कर्फ्यू प्रभावी किया गया तथा अन्य क्षेत्रों में छूट प्रदान की गयी, तदुपरान्त वास्तविक स्थिति को देखते हुए धीरे-धीरे वनभूलपुरा क्षेत्र में कर्फ्यू में ढील दी गयी।
जिलाधिकारी ने आदेश में कहा कि मुझे इस बात की संतुष्टि है कि वर्तमान परिस्थितियों में वनभूलपुरा क्षेत्र में कर्फ्यू की कोई आवश्यकता नहीं है। इसलिए धारा-144 के अन्तर्गत निर्गत कर्फ्यू आदेश दिनांक 20 फरवरी, 2024 को प्रातः 05 बजे से समाप्त किया जाता है।
हिंसा में 68 लोग गिरफ्तार
हल्द्वानी हिंसा मामले में सोमवार को 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया। नैनीताल के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) प्रह्लाद नारायण मीणा ने बताया कि इन गिरफ्तारियों के साथ 8 फरवरी की घटना के संबंध में अब तक गिरफ्तार किए गए लोगों की संख्या बढ़कर 68 हो गई है। वहीं, उनकी संपत्तियां भी कुर्क की गई हैं। सोमवार को गिरफ्तार किए गए लोगों में अरबाज नाम का व्यक्ति भी शामिल है, जिसने पेट्रोल बम बनाने के लिए सामग्री की कथित तौर पर आपूर्ति की थी। इन पेट्रोल बम को दंगाइयों ने पुलिस कर्मियों और नगर निकाय कर्मियों पर फेंका था। एसएसपी ने बताया कि उसके पास से नौ लीटर पेट्रोल जब्त किया गया है।