BigNews: सिडकुल में दिल दहला देने वाली वारदात, सनकी प्रेमी ने सरेआम युवती का गला रेत कर की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

हरिद्वार के सिडकुल क्षेत्र में सोमवार को उस वक्त सनसनी फैल गई, जब एक युवक ने दिनदहाड़े एक युवती की धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या कर दी। यह नृशंस हत्याकांड सार्वजनिक स्थल पर हुआ, जिससे इलाके में भय और आक्रोश का माहौल है।

घटना की सूचना मिलते ही सिडकुल पुलिस मौके पर पहुंची और तत्परता दिखाते हुए आरोपी प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि हत्या की वजह प्रेम प्रसंग में आई दरार और युवती की नजदीकी किसी अन्य युवक से होना है। आरोपी युवक इस संबंध में नाराज था और इसी गुस्से में उसने यह घिनौनी वारदात कर डाली।

सिडकुल थाना पुलिस के अनुसार मृतका की पहचान हंसिका यादव निवासी नवोदय नगर के रूप में हुई है। वह संभवतः बिजनौर जिले की मूल निवासी है और कुछ समय से हरिद्वार में रह रही थी।
पुलिस के मुताबिक, आरोपी और हंसिका के बीच पिछले 4 वर्षों से प्रेम संबंध थे, लेकिन हाल के कुछ महीनों से आपसी खटास के चलते दोनों के बीच बातचीत बंद थी। इसी बीच युवती की नजदीकी किसी और युवक से बढ़ गई, जिससे आरोपी युवक ने ईर्ष्या और क्रोध में यह कदम उठाया।

सिडकुल पुलिस के साथ-साथ वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी है। आरोपी से गहन पूछताछ की जा रही है ताकि हत्या के पीछे की पूरी मानसिकता और योजना का खुलासा हो सके। घटना स्थल की फॉरेंसिक जांच भी की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *