मुख्यमंत्री 1100 करोड़ की योजनाओं का करेंगे लोकार्पण एवं शिलान्यास, हरिद्वार के इतिहास में स्वर्णिम अक्षरो में लिखाा जाएगा ये दिनः डा. निशंक

हरिद्वार। नारी शक्ति महोत्सव को लेकर पूर्व केंद्रीय शिक्षा मंत्री एवं सांसद डॉ रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा कल लगभग 1100 करोड़ से अधिक की योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया जाएंगा। उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद करते हुए कहा महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए उन्होंने जो काम किया है वह अभूतपूर्व है।

रविवार को डामकोठी में पत्रकार वार्ता के दौरान सांसद निशंक ने कहा कि हरिद्वार के लिए अद्भुत क्षण होगा जब 1100 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया जाएंगा। जिनमे सड़के ,सिंचाई, पेयजल सहित तमाम योजनाएं हैं। उन्होंने बताया भाजपा सरकार विकास के लिए लगातार काम कर रही हैं और हमने लगातार प्रयास करते हुए हजारों करोड़ की सौगात हरिद्वार जिले को केंद्र व राज्य सरकार के माध्यम से दिलाई है।

उन्होंने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में अपने निरंतर प्रयासों शैक्षिक संस्थानों के विकास और उनकी गुणवत्ता में सुधार किया है। गरीब और पिछड़े वर्गों के छात्रों के लिए लाभकारी साबित हुए हैं। हमारा उद्देश्य हमेशा सामाजिक और आर्थिक विकास को बढ़ावा देना रहा है। हमारा लक्ष्य गरीबों और वंचित वर्गों के लिए शिक्षा, स्वास्थ्य, आवास और आर्थिक सुविधाओं को आम जनमानस तक पहुंचना है।

सांसद निशंक ने कहा कि हरिद्वार के लिए कल का दिन ऐतिहासिक होने वाला है हरिद्वार मे नारी शक्ति महोत्सव का आयोजन हो रहा है मुख्यमंत्री का रोड शो देवपुरा चौक से ऋषिकुल मैदान तक जाएगा इस दौरान हजारों की संख्या में कार्यकर्ता उनका स्वागत करेंगे इस ऐतिहासिक पल का गवाह होने के लिए लगभग जनपद से 40000 से अधिक महिलाएं कार्यक्रम में उपस्थित रहेगी।

केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार दोनो ने नारी शक्ति को बढ़ाने मे अपनी अहम भूमिका निभाई है। उत्तराखंड देश का पहला ऐसा राज्य है जहां पर समान नागरिक संहिता कानून बनाया गया है। इस कार्यक्रम के दौरान जिन महिलाओं ने उत्कृष्ट कार्य किया है।उनको मुख्यमंत्री के द्वारा सम्मानित भी किया जाएगा।

उन्होंने बताया लगभग 460 करोड़ से अधिक की योजनाओं का उद्घाटन किया जाएगा तथा 700 करोड़ से अधिक योजनाओ का शिलान्यास किया जाएगा। यह दिन हरिद्वार के इतिहास में स्वर्णिम अक्षरो में लिखा जाएगा। उन्होंने कार्यकर्ताओं से अधिक से अधिक इस कार्यक्रम मे शिरकत करने की अपील की।

इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष संदीप गोयल, जिला महामंत्री आशु चौधरी, आशुतोष शर्मा, जिला उपाध्यक्ष लव शर्मा, ओमप्रकाश जमदग्नि, राजेंद्र चौधरी ,विक्रम भुल्लर ,डॉ प्रदीप कुमार आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *