मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रत्येक विकासखण्ड में 5-5 गांवों को आदर्श ग्राम बनाने की दिशा में कार्य करने के निर्देश दिए। इसके लिए शासन के वरिष्ठ अधिकारियों और जनपदों में जिलाधिकारियों को ग्राम चौपाल के आयोजन में सम्मिलित होने एवं गांव के प्रबुद्धजनों के साथ विकास योजनाओं पर चर्चा करने के निर्देश दिए हैं।
सचिवालय में पंचायतीराज विभाग की समीक्षा बैठक के दौरान मुख्यमंत्री धामी ने ग्राम पंचायतों में ओपन जिम और पार्कों की व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने, सेना और अर्द्धसैनिक बलों के शहीदों के नाम पर उनके गांवों में द्वार, स्कूल और पंचायत भवनों के नाम रखे जाने और गांवों में शिलापटों पर भी शहीदों के नाम अंकित करने की व्यवस्था बनाने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया।
बैठक के दौरान पंचायत भवनों के निर्माण के लिए राज्य सरकार द्वारा दी जाने वाली ₹10 लाख की धनराशि को बढ़ाकर ₹20 लाख करने का निर्णय लिया। साथ ही अधिकारियों को मानक तय कर पंचायत भवनों का निर्माण पर्वतीय शैली में करवाए जाने के निर्देश दिए।