उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले में आगामी 19 जुलाई को केंद्रीय गृह मंत्री के प्रस्तावित दौरे को लेकर मुख्य सचिव आनंद बर्धन की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में गृह मंत्री के आगमन से जुड़ी सभी तैयारियों की विस्तार से समीक्षा की गई।
मुख्य सचिव ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि गृह मंत्री के दौरे से पूर्व सुरक्षा, यातायात और अन्य व्यवस्थाओं को समयबद्ध और सटीक तरीके से पूरा किया जाए। उन्होंने कहा कि बारिश और मौसमी परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए विकल्पीय योजनाएं भी तैयार रखी जाएं, ताकि किसी भी स्थिति में कार्यक्रम प्रभावित न हो।
मुख्य सचिव ने यह भी निर्देशित किया कि जिन विकास योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण प्रस्तावित है, उनकी संपूर्ण सूची समय रहते तैयार कर ली जाए ताकि कार्यक्रम के दौरान किसी प्रकार की असुविधा न हो।
बैठक में प्रमुख सचिव आर. के. सुधांशु, पुलिस महानिदेशक दीपम सेठ सहित संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में सभी विभागों को आपसी समन्वय के साथ कार्य करने और दौरे को सफल और सुरक्षित बनाने के लिए विशेष दिशा-निर्देश भी दिए गए।
यह दौरा राजनीतिक और प्रशासनिक दृष्टि से महत्वपूर्ण माना जा रहा है, ऐसे में राज्य सरकार की कोशिश है कि कोई भी खामी न रह जाए और सभी तैयारियां समय पर पूर्ण हों।