Uttarakhand: मुख्य सचिव ने कौशल विकास विभाग की समीक्षा बैठक ली, युवाओं के लिए विदेशों में रोजगार के अवसर बढ़ाने पर जोर

मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन ने सचिवालय में आयोजित समीक्षा बैठक में कौशल विकास एवं सेवायोजन विभाग की कार्यप्रणाली की समीक्षा की। बैठक में उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि प्रदेश के युवाओं को न केवल उत्तराखण्ड बल्कि अन्य राज्यों और विदेशों में भी रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए जाएं।

 मुख्य सचिव ने कहा कि इसके लिए ओवरसीज एम्प्लॉयमेंट सेल और भर्ती भर्ती के माध्यम से कलाकारों में नौकरी की प्रतिष्ठा को बढ़ावा दिया जाए।  उन्होंने पूरे प्रदेश में स्किल गैप असेसमेंट करने के निर्देश दिये

उन्होंने कहा कि नर्सिंग, टूर गाइड्स और वाइल्ड लाइफ गाइड जैसे क्षेत्रों में भी प्रशिक्षण कार्यक्रम शामिल किए जाएं, ताकि राज्य के युवाओं को पर्यटन और स्वास्थ्य क्षेत्र में रोजगार के अधिक अवसर मिल सकें। साथ ही, मुख्य सचिव ने यह भी कहा कि प्रशिक्षण के बाद युवाओं की हैंड होल्डिंग की जाए, ताकि वे आत्मनिर्भर बन सकें।

मुख्य सचिव ने यह भी कहा कि विदेशों में रोजगार की संभावनाओं को ध्यान में रखते हुए युवाओं को विदेशी भाषाओं का व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया जाए। उन्होंने कहा, “विदेशों में सामान्य बातचीत की समस्या न हो, इसके लिए युवाओं को बेसिक फॉरेन लैंग्वेज कम्युनिकेशन की ट्रेनिंग दी जाए।”
उन्होंने सुझाव दिया कि विभाग द्वारा विदेशों में रोजगार के अवसरों का एक वार्षिक लक्ष्य भी तय किया जा सकता है।

बैठक के दौरान सचिव सी. रविशंकर ने जानकारी दी कि विभाग द्वारा विदेशी रोजगार प्रकोष्ठ का गठन किया जा चुका है। अब तक 63 युवाओं को जापान और सऊदी अरब में प्रशिक्षण और रोजगार उपलब्ध कराया गया है। इसके अलावा उत्कृष्टता का केंद्र के माध्यम से 351 युवाओं को प्रशिक्षण दिया गया, जिनमें से 315 युवाओं को सफलतापूर्वक प्लेसमेंट मिला है।
वर्तमान में इस केंद्र में 169 युवा प्रशिक्षणरत हैं।

बैठक में सचिव सी. रविशंकर सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *