मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को देहरादून स्थित आईटी पार्क के राज्य आपदा परिचालन केन्द्र से प्रदेश में अतिवृष्टि की स्थिति का जायजा लिया। मुख्यमंत्री ने सभी जिलाधिकारियों से वर्चुअल माध्यम से बातचीत कर जिलों में बारिश की स्थिति, सड़कों की उपलब्धता, चारधाम यात्रा, कांवड़ यात्रा की व्यवस्थाएं, और विद्युत, पेयजल व अन्य मूलभूत सुविधाओं की जानकारी ली।
सभी अधिकारी अलर्ट मोड में रहें: मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि मानसून सीजन के दौरान सभी अधिकारी 24×7 अलर्ट मोड में रहें। उन्होंने कहा कि बारिश के पूर्वानुमान की जानकारी तुरंत लोगों तक पहुंचनी चाहिए। इसके लिए ग्राम स्तर तक आपदा प्रबंधन तंत्र को सक्रिय बनाए रखने के निर्देश दिए गए।
सड़कों की बहाली और भूस्खलन वाले क्षेत्रों पर खास निगरानी
सीएम ने कहा कि वर्षा के कारण बाधित हो रही सड़कों को जल्द से जल्द खोलने की कार्रवाई की जाए। भू-स्खलन संभावित इलाकों में मशीनें और उपकरण पहले से तैयार रखें। रिस्पांस टाइम को कम करने पर जोर देते हुए उन्होंने कहा कि जनजीवन पर बारिश का न्यूनतम प्रभाव होना चाहिए।
पर्वतीय क्षेत्रों में खाद्यान्न व दवाइयों का पर्याप्त भंडारण
मुख्यमंत्री ने पर्वतीय क्षेत्रों में खाद्यान्न, दवाइयों और जरूरी सामान का स्टॉक सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। ग्रामीण क्षेत्रों में आवागमन सुचारु रखने और जरूरत पड़ने पर वैकल्पिक मार्गों की व्यवस्था पर भी बल दिया गया।
करंट व जलभराव से न हो जनहानि
मुख्यमंत्री ने विद्युत दुर्घटनाओं को रोकने के लिए पुख्ता इंतजाम करने और पुलों का सेफ्टी ऑडिट शीघ्र पूरा करने के निर्देश भी दोहराए। शहरी क्षेत्रों में जलभराव की समस्या से बचने के लिए विशेष प्रबंध किए जाएं।
चारधाम और कांवड़ यात्रा की सुरक्षा सर्वोपरि
चारधाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं को मौसम की जानकारी लगातार देने और बारिश की स्थिति में ठहराव स्थलों पर सभी सुविधाएं उपलब्ध कराने को कहा गया। कांवड़ यात्रा की व्यवस्थाओं की भी अधिकारियों से रिपोर्ट ली गई।
बैठक में ये अधिकारी रहे शामिल
इस अवसर पर आपदा प्रबंधन सचिव विनोद कुमार सुमन, अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी आनन्द स्वरूप, अपर सचिव श्री बंशीधर तिवारी तथा सभी जिलाधिकारी वर्चुअल माध्यम से बैठक में उपस्थित रहे।
#UttarakhandMonsoon2025 #DisasterPreparedness #DhamiGovt #ITParkDehradun #DisasterControlRoom #CharDhamAlert #KawadYatra2025 #FloodControl #LandslideManagement #CMUttarakhand #PushkarSinghDhami