Uttarakhand: रानीखेत पहुंचे मुख्यमंत्री धामी, अमर बलिदानियों को दी श्रद्धांजलि

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को रानीखेत में कुमाऊं रेजीमेंट केंद्र पहुंचकर देश के लिए सर्वोच्च बलिदान देने वाले अमर शहीदों को पुष्प चक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस दौरान उन्होंने सैनिकों एवं अग्निवीरों से आत्मीय संवाद कर उनका उत्साहवर्धन किया और उनके अदम्य साहस व अनुशासन की सराहना की।

मुख्यमंत्री ने रेजीमेंट केंद्र में सैनिकों के प्रशिक्षण की व्यवस्थाओं, आधुनिक हथियारों की उपलब्धता तथा वीर नारियों के कल्याण से जुड़ी गतिविधियों का भी अवलोकन किया। उन्होंने कहा कि भारतीय सेना की ताकत, अनुशासन और समर्पण देश की सुरक्षा की मजबूत ढाल है।

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व और मार्गदर्शन में भारतीय सेना पहले से अधिक सशक्त, सक्षम और आत्मनिर्भर बनी है। आज हमारी सेना दुश्मनों की गोलियों का जवाब गोलों से देकर देश की सीमाओं की मजबूती से रक्षा कर रही है।

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार भी पूर्व सैनिकों, उनके परिवारों तथा अमर बलिदानियों के आश्रितों के सम्मान और कल्याण के लिए पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है। राज्य सरकार विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, पेंशन और आर्थिक सहायता सुनिश्चित कर रही है, ताकि वीर परिवारों को हर स्तर पर सम्मान, सुरक्षा और संबल मिल सके।

मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड वीर भूमि है और यहां के जवानों का देश की रक्षा में योगदान अतुलनीय है। राज्य सरकार सैनिकों और उनके परिजनों के हितों की रक्षा के लिए सदैव उनके साथ खड़ी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *