कानून व्यवस्था बनाए रखने एवं शांति भंग करने वालों के विरुद्ध पुलिस अधीक्षक सर्वेश पंवार की ओर से “ऑपरेशन लगाम” चलाया जा रहा है। इसके तहत पीपलकोटी चौकी क्षेत्र में हुए सड़क दुर्घटना के बाद उपजे विवाद में पुलिस ने दोनों पक्षों के 6 लोगों को गिरफ्तार कर तीन वाहन सीज की कार्रवाई की है।
ये है मामला
चमोली की मायापुर के पास 16 जून की रात्रि को एक स्कार्पियो और ऑल्टो कार के बीच टक्कर हो गई। दुर्घटना के बाद ऑल्टो में सवार युवक, अपने अन्य साथियों के साथ एक ईऑन कार में घटनास्थल पर पहुँचे। विवाद सुलझाने के बजाय दोनों पक्षों में गाली-गलौज और मारपीट शुरू हो गई, जिससे सार्वजनिक स्थान पर अफरा-तफरी मच गई।
पुलिस की ओर से की गई कार्रवाई
सूचना मिलते ही पीपलकोटी चौकी से उपनिरीक्षक लक्ष्मी प्रसाद बिज्लवाण के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुँची। पुलिस ने दोनों पक्षों को शांति बनाए रखने की समझाइश दी, लेकिन वे पुलिस की मौजूदगी में भी झगड़ा करते रहे। हालात की गंभीरता को देखते हुए दोनों पक्षों को हिरासत में लेकर चौकी लाया गया।
चौकी पर भी दोनों पक्ष उत्तेजना में आपस में भिड़ते रहे, जिसके बाद पुलिस ने बीएनएसएस की धारा 170/135/126 के तहत कानूनी कार्यवाही करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया और घटनास्थल पर मौजूद स्कार्पियो, ऑल्टो और ईऑन वाहन सीज कर दिए।
गिरफ्तार किए गए आरोपी
- प्रथम पक्ष (हरियाणा):
- राहुल गोडरा, निवासी अग्रवा, थाना व जिला हिसार
- रोहित बिजानियां, निवासी उपरोक्त
- द्वितीय पक्ष (उत्तराखंड):
- अमन पंवार, निवासी मायापुर
- नितिन सिंह, निवासी अगथला
- रोहित थपलियाल, निवासी श्रीकोट मायापुर
- अभिषेक शाह, निवासी पीपलकोटी बाजार, थाना चमोली
पुलिस टीम
- उपनिरीक्षक लक्ष्मी प्रसाद बिज्लवाण
- हे.कॉ. अतुल, कैलाश
- कॉ. अनिल, मुकेश, अंकित
ऑपरेशन लगाम” के तहत सख्त कार्रवाई जारी
चमोली पुलिस ने स्पष्ट किया है कि सार्वजनिक स्थान पर हंगामा और कानून हाथ में लेने वालों के खिलाफ “ऑपरेशन लगाम” के तहत इसी प्रकार सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। सभी गिरफ्तार आरोपियों को माननीय उप-जिला मजिस्ट्रेट न्यायालय में पेश किया गया है।