सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर कई दिनों से एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें कुछ युवक केदारनाथ मन्दिर के पीछे के हिस्से में डीजे बजाकर नाचने हुए और हल्ला करते हुए नजर आ रहे है। इस वायरल वीडियो की के सम्बन्ध में आस-पास पूछताछ करने पर ज्ञात हुआ कि यह वीडियो कपाट खुले के बाद का नहीं है।

वीडियो वायरल होने के बाद जिला प्रशासन भी सक्रिय हो गया है। वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए पुलिस की ओर से पवित्रता भंग करने वालों के खिलाफ केस दर्ज किया है।
धाम की पवित्रता को ठेस पहुंचने और वीडियो का संज्ञान लेते हुए बीकेटीसी प्रभारी अधिकारी गिरीश देवली ने कोतवाली सोनप्रयाग में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया गया।

विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्म के माध्यम से असामाजिक तत्वों का चिन्हीकरण किया गया हे और उनके खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी।
जनपद पुलिस की आम जनमानस से अपील है कि यह वीडियो केदारनाथ धाम की पवित्रता से जुड़ा है, कृपया इस वीडियो को प्रचारित-प्रसारित न करें।