भाजपा ने लोकसभा चुनाव के लिए शनिवार शाम 195 उम्मीदवारों की सूची जारी की है।ं हाई कमान ने उत्तराखंड में मौजूद तीन सांसदों पर ही विश्वास जताते हुए उन्हें फिर से उम्मीदवार बनाया है। वही, हरिद्वार और पौड़ी की सीट पर उम्मीदवारों की घोषिणा नही की गयी है। ऐसे में इन दोनों सीटों पर प्रत्याशी बदले जाने की अटकले तेज हो गयी है।
शनिवार को भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति ने लोकसभा चुनाव-2024 के लिए अल्मोड़ा से अजय टम्टा, टिहरी से रानी राजलक्ष्मी शाह और नैनीताल उधम सिंह नगर सीट से अजय भट्ट को ही उम्मीदवार बनाया है। हरिद्वार सीट से मौजूदा समय में पूर्व सीएम डॉ रमेश पोखरियाल निशंक सांसद है और पौड़ी से भी पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत लोकसभा में प्रतिनिधित्व कर रहे है। इन दोनों सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा फिलहाल नही की गयी है। माना जा रहा है कि इन सीटों पर चेहरे बदले जा सकते हैं।