उत्तराखंड को नशा मुक्त बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाते हुए चंपावत और पिथौरागढ़ पुलिस की संयुक्त टीम ने अब तक की सबसे बड़ी नशा-विरोधी कार्रवाई को अंजाम दिया है। इस सुनियोजित और प्रभावशाली अभियान के तहत पुलिस ने 5 किलो 688 ग्राम एमडीएमए ड्रग्स बरामद की है, जिसकी बाजार में अनुमानित कीमत 10 करोड़ 23 लाख 84 हजार रुपये आंकी गई है।
एमडीएमए, जिसे आमतौर पर एमडी के नाम से जाना जाता है, एक अत्यधिक नशीला और प्रतिबंधित पदार्थ है, जो युवाओं के बीच तेजी से फैल रहा है। इस बड़ी कार्रवाई में एक महिला तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया है, जो इस खेप की तस्करी में संलिप्त पाई गई।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यह उत्तराखंड में अब तक की सबसे बड़ी ड्रग्स बरामदगी है और यह राज्य पुलिस की एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है। इस सफल ऑपरेशन में लगे पुलिसकर्मियों की सराहना करते हुए पुलिस महानिरीक्षक, कुमाऊं परिक्षेत्र ने पूरी टीम को 20,000 नकद पुरस्कार से सम्मानित किया है।
इस कार्रवाई से पुलिस प्रशासन को जहां एक ओर बड़ी सफलता मिली है, वहीं दूसरी ओर यह प्रदेश के युवाओं को नशे से दूर रखने की दिशा में एक सशक्त संदेश भी है।
पुलिस प्रशासन ने जनता से अपील की है कि वे नशे के खिलाफ इस मुहिम में सहयोग करें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।
English News Tags:
#UttarakhandDrugBust #MDMASeizure #ChampawatPolice #PithoragarhPolice #BiggestDrugHaul #WomenSmugglerArrested #DrugFreeUttarakhand #PoliceAchievement #NarcoticsRaid #KumaonZonePolice