उत्तराखंड में अपराध और अवैध हथियारों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में एसटीएफ और ऊधमसिंहनगर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। संयुक्त ऑपरेशन में रुद्रपुर निवासी अंतर्राज्यीय तस्कर खजान सिंह को गिरफ्तार किया गया है। उसके कब्जे से 08 अवैध ऑटोमैटिक पिस्टल और मैगजीन बरामद की गई हैं।
पुलिस के अनुसार, अभियुक्त खजान सिंह पूर्व में भी लूट और अवैध हथियार तस्करी के मामलों में जेल जा चुका है। खजान सिंह लंबे समय से अंतर्राज्यीय स्तर पर हथियारों की आपूर्ति में संलिप्त था।
पुलिस के मुताबिक, जुलाई माह में अब तक चलाए गए अभियानों में कुल 03 प्रकरणों में 15 अवैध पिस्टल और बड़ी मात्रा में जिंदा कारतूस बरामद किए जा चुके हैं। इन मामलों में 04 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि एसटीएफ और जिला पुलिस की संयुक्त टीम ने सूचना तंत्र और तकनीकी निगरानी के माध्यम से इस ऑपरेशन को सफल बनाया। पुलिस यह भी पता लगाने में जुटी है कि ये हथियार कहां से लाए गए और किन-किन को सप्लाई किए जाने थे।
उत्तराखंड पुलिस का यह ऑपरेशन प्रदेश में पंचायत चुनाव 2025 से पहले अपराध और असामाजिक तत्वों पर लगाम कसने की दिशा में बड़ा कदम माना जा रहा है।