उत्तराखण्ड भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड (यूकेबीओसीडब्ल्यू) द्वारा विशेष अभियान चलाते हुए श्रमिकों एवं उनके आश्रितों को राहत पहुँचाने के उद्देश्य से 8,299 आवेदनों का ऑनलाइन निस्तारण किया गया।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एक क्लिक के माध्यम से विभिन्न योजनाओं—पुत्री विवाह सहायता योजना, मृत्यु अनुदान योजना, प्रसूति सहायता योजना तथा शिक्षा सहायता योजना—के अंतर्गत लाभार्थियों के बैंक खातों में ₹24,85,19,700 की राशि सीधे हस्तांतरित की।
मुख्यमंत्री ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि श्रमिकों की समस्याओं का त्वरित निस्तारण ही सरकार की प्राथमिकता है। उन्होंने श्रम विभाग को निर्देश दिए कि श्रमिकों और उद्योगों के बीच बेहतर तालमेल स्थापित कर उनकी छोटी-छोटी समस्याओं का समाधान समय पर किया जाए, ताकि उन्हें रोजगार और सुविधाएँ सहज रूप से मिलती रहें।
श्रम सचिव श्रीधर बाबू अददांकी और श्रमायुक्त प्रकाश चंद्र दुमका ने जानकारी दी कि यह बोर्ड स्तर पर पहली बार है जब इतने बड़े स्तर पर विशेष अभियान चलाकर आवेदनों का निस्तारण किया गया है। भविष्य में भी प्राप्त सभी आवेदनों को समयबद्ध तरीके से निपटाने का आश्वासन दिया गया।
इस अवसर पर राज्य मंत्री गीता रावत, उप श्रमायुक्त मधु नेगी चौहान, विपिन कुमार, उमेश चंद्र राय, के.के. गुप्ता, कमल जोशी सहित श्रम विभाग के अधिकारी मौजूद रहे। वहीं एचडीएफसी बैंक की ओर से सुमित गोयल, इशान शर्मा और रोहित थपलियाल भी कार्यक्रम में सम्मिलित हुए।