भीमगोड़ा में आज सुबह रेलवे ट्रैक के निकट आठ से दस दिन का मासूम शिशु लावारिस हालत में मिला। बच्चे के रोने की आवाज सुनकर आस-पास के लोगों ने वहां पहुंचकर देखा तो रेलवे लाईन के निकट चादर पर एक मासूम रोता मिला। जिसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गयी।
उसके पास में दूध की बोतल भी पड़ी थी। जिसके बाद सूचना पर पहुंची पुलिस ने बच्चे को रेस्क्यू कर स्वास्थ्य जांच के लिए अस्पताल भेजा। साथ ही आसपास कैमरों को खंगालना भी शुरू कर दिया है। पुलिस का अनुमान है कि कोई सुबह-सुबह ही बच्चे को रेल लाइन के निकट रखकर गया है।
स्थानीय नागरिक कहा एक मां ने तो अपने लाल की जान लेनी चाही थी लेकिन मां काली ने उसकी जान बचा ली।
उधर बच्चे के मिलने की सूचना के बाद मासूम को गोद लेने के लिए नि संतान संपत्ति महिला अस्पताल पहुंचते रहे। जो बेहद सुंदर मासूम को देखकर प्रफुल्लित तो होते ही रहे लेकिन महिला अस्पताल के कर्मचारियों ने उन्हें गोद लेने की लंबी प्रक्रिया से अवगत कराया।
कई दंपति तो बोलते दिखे कि वह इस प्रक्रिया की बाबत पूरी जानकारी लेकर मासूम को गोद लेना चाहेंगे। इधर हर की पैड़ी चौकी प्रभारी ने बताया कि बाल संरक्षण समिति को इस बाबत रिपोर्ट भेज दी गई है।