देहरादून। मौसम विभाग ने अगले तीन घंटों के लिए प्रदेश में देहरादून, टिहरी गढ़वाल, उत्तरकाशी, बागेश्वर, चमोली, पिथौरागढ़ और रुद्रप्रयाग में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।
विभाग के अनुसार इन जिलों के कई क्षेत्रों जैसे जाड़ी, साहिया, कालसी, विकासनगर, डोईवाला, नरेंद्र नगर, अगस्तमुनि, गंगी, फाटा, चोपता, लीती, बैजनाथ, जेठाई, होकरा और आस-पास के इलाकों में मध्यम से भारी वर्षा के साथ बिजली गिरने और तूफान की संभावना जताई गई है।
प्रशासन ने दी सतर्कता बरतने की अपील
मौसम विभाग ने लोगों को सलाह दी है कि वे सुरक्षित स्थानों पर रहें और अनावश्यक रूप से घरों से बाहर न निकलें। पर्वतीय क्षेत्रों में यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं और पर्यटकों को विशेष सावधानी बरतने को कहा गया है।
जिलों के प्रशासन और आपदा प्रबंधन विभाग को सतर्क रहने और राहत-बचाव दलों को तैयार रखने के निर्देश जारी किए गए हैं।