उत्तरकाशी जिले के धराली में आपदा प्रभावित क्षेत्रों में फंसे ग्रामीणों को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए फायर सर्विस उत्तराखण्ड पुलिस के जवान लगातार मोर्चा संभाले हुए हैं। कठिन भौगोलिक परिस्थितियों और खराब मौसम के बावजूद जवानों ने अस्थायी पुल तैयार कर राहत एवं बचाव कार्य को अंजाम दिया।
स्थानीय प्रशासन के अनुसार, आपदा के बाद कई क्षेत्रों का संपर्क टूट गया था, जिससे लोगों के लिए सुरक्षित स्थानों तक पहुंचना मुश्किल हो गया था। ऐसे में फायर सर्विस टीम ने मौके पर पहुंचकर तेज़ी से अस्थायी पुल का निर्माण किया और ग्रामीणों को सुरक्षित बाहर निकाला।
जवानों ने कहा कि मानव सेवा ही हमारा संकल्प है और किसी भी कठिन परिस्थिति में हम पीछे नहीं हटेंगे। स्थानीय लोगों ने फायर सर्विस और पुलिस टीम की बहादुरी एवं समर्पण भाव की सराहना की।