Kainchi Dham: कैंची धाम स्थापना दिवस पर प्रशासन का ट्रैफिक प्लान जारी, इस दिन से लागू

हर वर्ष की तरह इस बार भी नीम करौली बाबा के कैंची धाम में स्थापना दिवस के अवसर पर भारी संख्या में श्रद्धालुओं के आगमन को देखते हुए जिला प्रशासन नैनीताल द्वारा विशेष ट्रैफिक प्लान जारी किया गया है। यह ट्रैफिक प्लान 14 जून सुबह 7 बजे से 16 जून रात 10 बजे तक प्रभावी रहेगा, जबकि मुख्य दिवस 15 जून को संपूर्ण दिन (00:01 से 23:00 बजे तक) विशेष व्यवस्थाएं लागू रहेंगी।

प्रमुख बिंदु–यातायात प्रतिबंध

  • सभी भारी वाहनों का आवागमन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।
  • खुटानी बैण्ड-भीमताल से खैरना तक सभी केमू/रोडवेज बसें, राशन, फल-सब्जी व आवश्यक सेवा वाहन बंद रहेंगे।
  • दुपहिया वाहनों का कैंची धाम की ओर प्रवेश पूर्णतः वर्जित होगा।

वाहनों के प्रवेश वर्जित स्थान

  • नैनीताल तिराहा कालाढूंगी
  • बाईपास तिराहा भीमताल
  • विकास भवन पार्किंग भीमताल
  • डॉट चौराहा नैनीताल
  • नारीमन तिराहा काठगोदाम
  • मस्जिद तिराहा भवाली

शटल सेवा व्यवस्था

  • हल्द्वानी-काठगोदाम वाया ज्योलीकोट आने वाले श्रद्धालुओं की गाड़ियाँ सैनिटोरियम पार्किंग में पार्क होंगी।
  • भीमताल रूट से आने वालों के लिए विकास भवन पार्किंग,
  • अल्मोड़ा रूट से आने वालों की गाड़ियाँ खैरना में पार्क होंगी।
  • सभी स्थानों से श्रद्धालुओं को शटल सेवाओं के माध्यम से कैंची धाम भेजा जाएगा।
  • श्रद्धालुओं से अनुरोध है कि व्यक्तिगत वाहनों की जगह शटल सेवाओं का उपयोग करें, जिससे यात्रा सहज एवं व्यवस्थित बनी रहे।
  • काठगोदाम क्षेत्र में ट्रैफिक दबाव बढ़ने की स्थिति में वाहनों को रूसी बाईपास व कालाढूंगी की ओर डायवर्ट किया जाएगा।

डायवर्जन रूट प्लान

  • अल्मोड़ा/बागेश्वर से हल्द्वानी आने वाले वाहन क्वारब-नथुवाखान-मुक्तेश्वर-भीमताल होकर आएंगे।
  • रानीखेत से आने वाले वाहन खैरना-क्वारब-नथुवाखान-मुक्तेश्वर-भीमताल होकर हल्द्वानी पहुंचेंगे।

हल्द्वानी शहर का विशेष रूट प्लान

  • तीनपानी फ्लाईओवर से गौलापार रोड होते हुए नैनीताल की ओर डायवर्जन।
  • रामपुर/रुद्रपुर से आने वाले वाहन नया हाईवे होते हुए भेजे जाएंगे।
  • जरूरी वस्तुओं की आपूर्ति हल्के वाहनों से सुनिश्चित करने का आग्रह।
  • पार्किंग स्थलों के भरने पर हल्द्वानी के गौलापार क्षेत्र में वैकल्पिक पार्किंग की व्यवस्था।

आपात स्थिति में 112 पर करें कॉल

जिला प्रशासन द्वारा श्रद्धालुओं और पर्यटकों से अपील की गई है कि वे ट्रैफिक प्लान का पूर्णतः पालन करें, प्रशासन का सहयोग करें और यात्रा को सुरक्षित एवं सुविधाजनक बनाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *