अपर पुलिस महानिदेशक (अपराध एवं कानून व्यवस्था) डॉ. वी. मुरुगेशन ने आज गढ़वाल एवं कुमाऊं रेंज सहित एसटीएफ तथा राज्य के सभी जनपदों के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अपराध एवं कानून व्यवस्था की उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक आयोजित की।
बैठक में राज्य में कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने और अपराध नियंत्रण की दिशा में प्रभावी रणनीति अपनाने पर विस्तृत चर्चा की गई। एडीजी ने अधिकारियों को संवेदनशील और समन्वित दृष्टिकोण के साथ कार्य करने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि राज्य में किसी भी प्रकार की आपराधिक गतिविधि या शांति भंग करने के प्रयास पर कड़ी निगरानी और त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।
बैठक में दिए गए प्रमुख निर्देश
▪️ दिल्ली में हुए बम धमाके के बाद सुरक्षा को लेकर सभी जनपदों में हाई अलर्ट जारी रखने के निर्देश दिए गए। एडीजी ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय एवं अंतरजनपदीय सीमाओं, एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन, बस अड्डों, बाजारों, होटलों, धर्मशालाओं और भीड़भाड़ वाले स्थानों पर बीडीएस और डॉग स्क्वाड की मदद से सघन तलाशी अभियान चलाया जाए।
▪️ लंबित विवेचनाओं की जनपद प्रभारियों द्वारा स्वयं समीक्षा कर शीघ्र निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।
▪️ चोरी और लूट की घटनाओं में शत-प्रतिशत अनावरण और बरामदगी सुनिश्चित करने पर विशेष बल दिया गया।
▪️ डायल 112 से प्राप्त वाहन चोरी और स्नैचिंग की घटनाओं की व्यक्तिगत समीक्षा कर आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। साथ ही पुलिस दूरसंचार विभाग को मासिक स्ट्रीट क्राइम रिपोर्ट तैयार कर प्रस्तुत करने को कहा गया।
▪️ रिस्पॉन्स टाइम अधिक होने वाले जनपदों में संसाधनों का पुनर्संरचना कर राज्य के औसत के बराबर लाने के निर्देश दिए गए।
▪️ गंभीर अपराधों और संपत्ति संबंधी अपराधों के घटनास्थल का निरीक्षण ऑल पर्पस क्राइम सीन इन्वेस्टिगेशन किट व ड्रग डिटेक्शन किट के साथ समय पर किया जाना सुनिश्चित करने को कहा गया।
▪️ वैज्ञानिक अन्वेषण के लिए भारत सरकार के विभिन्न पोर्टलों का अधिकतम उपयोग करने और विवेचकों को अद्यतन जानकारी देने के निर्देश भी दिए गए।
एडीजी ने कहा कि उत्तराखण्ड पुलिस पूर्ण सतर्कता के साथ राज्य की सुरक्षा व्यवस्था पर कड़ी निगरानी बनाए रखे हुए है और आम जनता की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है।
बैठक में आईजी अपराध एवं कानून व्यवस्था/सीसीटीएनएस सुनील कुमार मीणा, डीआईजी धीरेन्द्र सिंह गुन्ज्याल, तथा एसपी अपराध/सीसीटीएनएस विशाखा अशोक भदाणे सहित वरिष्ठ पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।
