Film launch: सूचना आयुक्त योगेश भट्ट ने किया अजाण फ़िल्म का शुभारंभ

 देहरादून। उत्तराखंड की पहली सस्पेंस थ्रिलर मर्डर मिस्ट्री फ़िल्म “अजाण” का भव्य प्रीमियर देहरादून के पीवीआर सेंट्रियो मॉल में हुआ। दर्शकों से खचाखच भरे ऑडी में फ़िल्म का शुभारम्भ सूचना आयुक्त योगेश भट्ट व मशहूर लोकगायिका मीना राणा के हाथों हुआ। फ़िल्म का निर्माण के राम नेगी द्वारा किया गया है और फ़िल्म का लेखन व निर्देशन सुप्रसिध्द फ़िल्म निर्देशक अनुज जोशी द्वारा किया गया है। 

लोकसभा चुनाव की वोटिंग का दिन होने के बावजूद फ़िल्म का शो हाउसफुल रहा। इस फ़िल्म का प्रदर्शन देहरादून के अलावा कोटद्वार दिल्ली व इंदिरापुरम में भी एक साथ किया जा रहा है।फ़िल्म की कहानी उत्तराखंड के लोगों के सरल व निर्दोष स्वभाव तथा अपराध रहित प्रकृति को महिमामण्डित करती है। दर्शकों को इस फ़िल्म का बड़ी बेसब्री से इंतजार था क्योंकि विगत में इसी टीम द्वारा निर्मित गढवाली फ़िल्म “मेरु गौं” उत्तराखंड की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर फ़िल्म साबित हुई थी। 

इस फ़िल्म के मुख्य कलाकार के राम नेगी, बलराज नेगी, रमेश रावत, राकेश गौड़, गोकुल पंवार, कुसुम भट्ट, अंजू भंडारी, कामिनी,रवि ममगाई, अभिषेक मेंदोला , सोहन चौहान, शिवानी भंडारी, दीक्षा बडूंनीऔर अनुराग वर्मा हैं। फ़िल्म के डी ओ पी हरीश नेगी हैं, संगीत सजंय कुमोला का पाश्र्व संगीत अमित वी कपूर का है । इस अवसर पर सुप्रसिद्ध पत्रकार चन्द्रवीर गायत्री, सुप्रसिद्ध रंगकर्मी गम्भीर जायरा, दीपक रावत व गिरीश पहाड़ी भी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *