मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज शासकीय आवास में आयोजित एक उच्चस्तरीय बैठक में राज्य में पर्यटन को नई ऊंचाइयों तक ले जाने के लिए एक महत्वपूर्ण घोषणा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि उत्तराखंड के सीमांत और ऊँचाई वाले क्षेत्रों में हाई अल्टीट्यूड अल्ट्रा मैराथन की शुरुआत की जाए।
मुख्यमंत्री ने प्रस्तावित किया कि यह मैराथन कुमाऊं क्षेत्र में गुंजी से आदि कैलाश तक और गढ़वाल क्षेत्र में नीति घाटी से मलारी तक आयोजित की जाए। उन्होंने इस आयोजन को राज्य के वार्षिक पर्यटन कैलेंडर में शामिल करने तथा हर वर्ष निश्चित तिथि पर इसका नियमित आयोजन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री ने कहा ऐसे आयोजनों से सीमांत क्षेत्रों की ओर पर्यटकों का रुझान बढ़ेगा, जिससे स्थानीय लोगों को भी आर्थिक लाभ मिलेगा। यह कदम साहसिक पर्यटन को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल साबित होगा।
मुख्यमंत्री ने आपदा प्रबंधन व्यवस्था को और अधिक सशक्त बनाने पर भी बल दिया। उन्होंने अधिकारियों से यह सुनिश्चित करने को कहा कि किसी आपदा की स्थिति में प्रभावित लोगों को समयबद्ध सहायता राशि प्रदान की जाए।
इसके अलावा, सीमांत एवं पर्वतीय क्षेत्रों में फसलों की सुरक्षा के लिए घेरबाड़ और सोलर फेंसिंग की विस्तृत योजना तैयार करने के निर्देश भी दिए गए, ताकि जंगली जानवरों से किसानों की फसलें सुरक्षित रह सकें।
इस बैठक में प्रमुख सचिव आर. के. सुधांशु, आर. मीनाक्षी सुंदरम, सचिव शैलेश बगौली, और अपर सचिव बंशीधर तिवारी सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।
#UttarakhandCM #EcoTourism #AdventureTourism #UltraMarathonIndia #PolicyPush #SustainableDevelopment #MountainRegions #UttarakhandNews #TourismBoost