Uttarakhand: छोटे वाहनों के लिए खुला यमुनोत्री हाईवे, तीर्थयात्रियों को बड़ी मिली राहत

लगातार बारिश और भूस्खलन से बाधित हुए यमुनोत्री हाईवे को पांच दिन की कड़ी मशक्कत के बाद सिलाई बैंड से आगे ओजरी के पास तक छोटे वाहनों के लिए खोल दिया गया है। इस मार्ग की बहाली से यमुनोत्री धाम की यात्रा पर निकले तीर्थयात्रियों और स्थानीय लोगों को बड़ी राहत मिली है।

राजमार्ग निर्माण खंड बड़कोट के अधिशासी अभियंता (ईई) मनोज रावत ने जानकारी देते हुए बताया कि हाईवे को खोलने के लिए लगातार युद्धस्तर पर कार्य किया गया। ओजरी के पास सड़क का एक बड़ा हिस्सा मलबे में दबा था, जिसे मशीनों के माध्यम से हटाकर एक लेन को वाहनों की आवाजाही योग्य बनाया गया है।

ओजरी के पास जारी बहाली कार्य

मनोज रावत ने बताया कि अभी भी ओजरी के पास कुछ हिस्सों पर मलबा हटाने का कार्य जारी है, ताकि जल्द ही बड़े वाहनों की भी आवाजाही बहाल की जा सके। इस मार्ग को पूरी तरह से खोलने के लिए विभाग की कई टीमें दिन-रात कार्य कर रही हैं।

यात्रियों को मिली आंशिक राहत

यात्रियों और स्थानीय ग्रामीणों को फिलहाल छोटे वाहनों से आवाजाही की अनुमति दी गई है, जिससे आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति और आपात स्थिति में चिकित्सा सुविधा संभव हो पाई है।

सुरक्षा के निर्देश

प्रशासन ने यात्रियों और वाहन चालकों से अपील की है कि वे सावधानी पूर्वक यात्रा करें, क्योंकि मार्ग अब भी पूरी तरह स्थिर नहीं है और मौसम में बदलाव के कारण नई चुनौती खड़ी हो सकती है।

Tags:
#YamunotriHighway #YatraUpdate #Ojari #SilaiBand #YamunotriYatra2025 #UttarkashiNews #HighwayRestoration #Barkot #MonsoonEffect #CharDhamYatra

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *