Uttarakhand: भराड़ीसैंण में मनाया जाएगा अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस, 10 देशों के राजदूत लेंगे भाग

भराड़ीसैंण में 21 जून को आयोजित होने वाले अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाएगा। इसकी तैयारियों को लेकर आज अपर सचिव विजय कुमार जोगदण्डे की अध्यक्षता में विधानसभा में समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में व्यवस्थाओं को लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए।

अपर सचिव ने बताया कि इस बार राज्य स्तरीय मुख्य योग कार्यक्रम भराड़ीसैंण में आयोजित किया जाएगा, जिसमें 10 देशों के राजदूत भी भाग लेंगे। इसके अलावा सरकारी कार्यालयों, स्वास्थ्य केंद्रों एवं आमजन की भी सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी।

योग कार्यक्रम की तैयारियों पर विशेष जोर:

अपर सचिव जोगदण्डे ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि—

  • योग प्रशिक्षकों की नियुक्ति जल्द सुनिश्चित की जाए।
  • योग सामग्री की उपलब्धता समय पर हो।
  • प्रचार-प्रसार के लिए व्यापक रणनीति बनाई जाए ताकि अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी हो।
  • 19 जून तक सभी व्यवस्थाएं पूर्ण कर ली जाएं।

मौसम को देखते हुए विशेष इंतजाम:

बरसात के मौसम को ध्यान में रखते हुए जर्मन हेंगर, साउंड सिस्टम और लाइटिंग की समुचित व्यवस्था के निर्देश दिए गए हैं। कार्यक्रम के दौरान सभी गतिविधियों को समय पर और उच्च गुणवत्ता के साथ संपन्न करने का निर्देश भी अधिकारियों को दिया गया।

बैठक में जिलाधिकारी संदीप तिवारी, अपर जिलाधिकारी विवेक प्रकाश, उप जिलाधिकारी सोहन सिंह रांगण, पुलिस उपाधीक्षक अमित कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

यह आयोजन न केवल राज्य के योग प्रेमियों के लिए गौरव का क्षण होगा, बल्कि उत्तराखंड को अंतर्राष्ट्रीय मंच पर भी नई पहचान देगा।

#ChamoliNews #YogaDay2025 #InternationalYogaDay #Bharadisain #UttarakhandEvents #VijayJogdande #YogaForHumanity #UttarakhandNews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *