Uttarakhand: अलकनंदा नदी के बीच टापू पर फंसी गाय, एनडीआरएफ और आईटीबीपी की टीमों ने किया रेस्क्यू

उत्तराखंड के चमोली जिले के पीपलकोटी क्षेत्र में गुरुवार को अलकनंदा नदी के बीच बने एक टापू पर एक गे फंसी गयी। जिससे एनडीआरएफ और आईटीबीपी की टीमों ने सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया। यह ऑपरेशन अत्यंत चुनौतीपूर्ण रहा, लेकिन घंटों की कड़ी मेहनत और समन्वित प्रयासों के बाद गाय को सकुशल बाहर निकाल लिया गया।

आपदा प्रबंधन अधिकारी नंद किशोर जोशी ने जानकारी देते हुए बताया कि मंगलवार को आपदा कंट्रोल रूम को सूचना मिली कि पीपलकोटी में टीएचडीसी के निकट अलकनंदा नदी के बीच एक टापू पर गाय फंसी हुई है, जो तेज बहाव के कारण किनारे तक नहीं आ पा रही है।

प्रारंभ में डीडीआरएफ, स्थानीय पुलिस, टीएचडीसी, एचसीसी और सीआईएसएफ की टीमों को मौके पर भेजा गया, परंतु उच्च जलस्तर के चलते सफलता नहीं मिल सकी। इसके बाद बुधवार को एनडीआरएफ गौचर और आईटीबीपी की प्रथम वाहिनी, ज्योतिर्मठ से मदद मांगी गई, पर नदी का बहाव अधिक होने से उस दिन भी रेस्क्यू संभव नहीं हो पाया।

गुरुवार को आईटीबीपी, एनडीआरएफ, पुलिस, टीएचडीसी, एचसीसी और सीआईएसएफ की संयुक्त टीम ने पुनः अभियान चलाया। आखिरकार आईटीबीपी के कर्मियों – सुनील कुमार, सुभाष चंद, शीशपाल और वेद प्रकाश के नेतृत्व में विशेष तकनीकी कौशल और समर्पण से गाय को सफलतापूर्वक सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।

यह रेस्क्यू ऑपरेशन न केवल इंसानी संवेदना का उदाहरण बना, बल्कि आपदा प्रबंधन में संयुक्त प्रयासों की सफलता की भी मिसाल पेश की।

#ChamoliNews #NDRFRescue #ITBPRescue #Peepalkoti #AlaknandaRiver #AnimalRescue #UttarakhandDisasterResponse #GauRescue #ChamoliDistrict #DisasterManagement

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *