भारत के सर्वोत्तम फिल्म फेस्टिवल जागरण फिल्म फेस्टिवल में नैनीताल के जाने-माने फिल्म मेकर संजय सनवाल की दो फिल्मों का चयन हुआ है। ये फ़िल्म 9 मार्च को मुंबई के दर्शकों, फिल्म उद्योग की हस्तियों, बुद्धिजीवों के लिए प्रदर्शित की जाएगी।
संजय सनवाल ने बताया कि उनके लिए बहुत सम्मान की बात है क्योंकि वह फेस्टिवल सम्मानित होने वाले इकलौते फिल्म मेकर होंगे। जिनकी दो- फिल्म इस फेस्टिवल में प्रदर्शित हो रहे हैं। इससे पहले उनकी फिल्में देश-विदेश में भी धूम मचा चुकी है। उनकी फिल्म अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, जापान, कतर, यूएई (दुबई), ओमान और कई अन्य देशों के फेस्टीवलों में प्रदर्शित हो चुकी है।
संजय सनवाल ने
उन्होंने बताया कि यह अवार्ड उनके लिए इसलिए भी महत्वपूर्ण हो जाता है क्योंकि अपनी कर्मभूमि मुंबई में फिल्म जगत की हस्तियों के समक्ष अवार्ड प्राप्त करना मेरे लिए गर्व की बात होगी।
इन दो फिल्मों की संपूर्ण शूटिंग उत्तराखंड में हुई है। सफर्ड की शूटिंग ऊंचे बुग्यालों व अन्य स्थानों में हुई है, दूसरी फिल्म कन्नू जो बाल श्रमिक पर आधारित है उसमें उत्तराखंड के सुंदर दृश्य को दर्शाया हुआ है इन दोनों फिल्मों के ट्रेलर यूट्यूब में उपलब्ध है।