देहरादून में संपन्न हुए 10वें वर्ल्ड आयुर्वेद कांग्रेस व आरोग्य एक्सपो में कारोबार के मामले में पिछले सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। एक्सपो में कुल 150 मिलियन (लगभग ₹ 1,275 करोड़) अमरीकी डॉलर के व्यापारिक सौदे हुए, यह आयुर्वेदिक दवाओं और स्वास्थ्य उत्पादों की बढ़ती वैश्विक मांग को दर्शाता है।
12 से 15 दिसंबर तक चले इस आयोजन ने कारोबार के मामले में पिछले सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। इसकी बड़ी वजह 30 देशों के 142 खरीदारों का आयुष निर्यात संवर्धन परिषद (आयुष एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल -आयुषेक्सिल) की ओर से आयोजित लगभग 3200 बी2बी बैठकों में भाग लेना है।