Chardham Yatra-2024 चारधाम यात्रा को सुगम और सुविधाजनक बना हमारी प्राथमिकता,अवशेष कार्यो को जल्द करें पूराःसचिव डा.पाण्डेय

चमोली। उत्तराखण्ड में मई माह से चारधाम यात्रा शुरू होने जा रही है। जिसको लेकर सरकार और प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी है। इसके चलते बुधवार को लोक निर्माण विभाग के सचिव डा.पंकज कुमार पाण्डेय ने बद्रीनाथ धाम पहुंच कर मास्टर प्लान के अंतर्गत संचालित पुर्ननिर्माण कार्यों और यात्रा मार्ग पर सडक़ सुधारीकरण कार्याे का स्थलीय निरीक्षण किया।

बद्रीनाथ में निरीक्षण के दौरान लोक निर्माण विभाग के सचिव ने कहा कि चारधाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं की यात्रा को सरल, सुगम और सुविधाजनक बनाना हमारी प्राथमिकता है।

उन्होंने कार्यदायी संस्थाओं को चारधाम यात्रा शुरू होने से पहले सडक़ चौडीकरण, सुरक्षा दीवार और मलवा निस्तारण के अवशेष कार्याे को जल्द से जल्द पूरा करने और बद्रीनाथ में पुर्ननिर्माण कार्याे को शीघ्र शुरू कराने के निर्देश दिए।

इस दौरान उन्होंने मास्टर प्लान के तहत किए जा रहे कार्यों के बारे में पूरी जानकारी ली। जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने पुनर्निर्माण कार्यों की प्रगति के बारे में विस्तार से अवगत कराया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *