देश में बढते साइबर अपराधियों पर नकेल कसने को सरकार ने चक्षु-पोर्टल लॉन्च किया है। जिसके जारिए संदिग्ध धोखेबाजों की उपलब्ध जानकारी दर्ज करा सकते है।
मीडिया रिपार्ट के अनुसार, साइबर क्रिमिनल आपसे धोखाधड़ी करने के लिए आपको कॉल, मैसेज या व्ह्ट्सएप द्वारा नौकरी, लॉटरी, ईनाम, या अन्य किसी तरह का लालच देकर धोखाधड़ी करने की कोशिश कर रहे हैं। साथ ही आपको ब्लैकमेल, सेक्सटोर्शन, उत्पीड़न या परेशान कर रहे हैं, तो केंद्रीय दूरसंचार विभाग के चक्षु-पोर्टल पर आप संदिग्ध धोखेबाजों के फोन या व्हाट्सएप कॉल और मैसेज की जानकारी, स्क्रीनशॉट तथा कॉल, मैसेज आने का समय, तारीख और अन्य उपलब्ध जानकारी दर्ज कर सकते हैं।
पोर्टल पर ऐसे करें शिकायत दर्ज
आपको अपना नाम और फोन नंबर बताना होगा। आपके फोन नंबर पर ओटीपी भेजा जाएगा जिसे बताने पर आपकी शिकायत दर्ज हो जाएगी।
यदि आपके साथ इस तरह का कोई फ्रॉड या स्कैम होता है या कोशिश की जाती है तो आप निम्नलिखित वेब एड्रेस पर जाएं या लिंक पर क्लिक करें- https://sancharsaathi.gov.in/sfc/Home/sfc-complaint.jsp
अब कॉल, मैसेज और व्हाट्सएप में से सेलेक्ट करें कि आपके साथ किस माध्यम के जरिए फ्रॉड हुआ।
उसके बाद ऊपर बताई गई कैटेगरीज में किसी को चुनें। अब नीचे दिए ऑप्शन में स्क्रीनशॉट, फोटो या वीडियो अपलोड करें। उसके बाद समय की जानकारी दें। उसके बाद फ्रॉड के बारे में विस्तार से बताएं।
अब अपनी पर्सनल जानकारी जैसे नाम और मोबाइल नंबर बताएं। इसके बाद कैप्चा कोड और ओटोपी डालकर फॉर्म सबमिट करें।