उत्तराखंड। ऑनलाइन ट्रेडिंग के नाम पर लाखो की धोखाधड़ी के मामले में एसटीएफ ने एक अभियुक्त को दिल्ली से गिरफ्तार किया है। जिसके पास से 3000 सिम बरामद किये गये है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, साइबर क्राईम पुलिस स्टेशन को प्राप्त एक प्रकरण में देहरादून निवासी द्वारा ऑनलाइन ट्रेडिंग के नाम पर कुल 80,00,000 रुपये की धोखाधड़ी की गयी। जिस पर अभियोग पंजीकृत कर साईबर थाने की टीम द्वारा गहन जांच की गई। जांच के दौरान पता चला कि जिन सिम का प्रयोग धोखाधडी में किया गया वे जेनो टेक्नॉलाजी के नाम से लिए गये है।
सटीक जानकारी के आधार पर एसटीएफ की टीम द्वारा अभियुक्त को थाना चाँदनी महल क्षेत्र दिल्ली से गिरफ्तार किया गया तथा उसके कब्जे से लगभग 3000 सिम बरामद हुये हैं। पूछताछ करने पर अभियुक्त ने बताया कि उसके द्वारा कोरपोरेट आईड़ी के नाम पर कुल 29,000 सिम, वोडाफोन-आईडिया के 16000 सिम कार्ड लिए गये हैं, जिनका प्रयोग अलग-अलग एजेण्टों को दिया गया है। एसटीएफ को पकडे गये अभियुक्त द्वारा आगे की महत्वपूर्ण जानकारियां प्राप्त हुई है।
वही, पुलिस ने आमजन से अपील की है कि ऑनलाइन ट्रेडिंग एवं फर्जी आफर के चक्कर में न पडें। इससे निश्चित रूप से आपका ही नुकसान होगा। सतर्क रहें, सुरक्षित रहें। किसी भी वित्तीय फ्राड होने पर 1930 पर कॉल करें।