हल्द्वानी। उत्तराखंड में हल्द्वानी से पिथौरागढ़, मुनस्यारी और चंपावत के लिए जल्द हवाई सेवा शुरू होने वाली है। ये सेवा 22 फरवरी से शुरू हो सकती है। जिसके लिए सफल ट्रायल हो गया है।
हल्द्वानी उपजिलाधिकारी पारितोष वर्मा ने बताया कि पिथौरागढ़, मुनस्यारी और चंपावत को हेली सेवा से जोड़ा जा रहा है। हल्द्वानी से तीनों जगहों के लिए नियमित हेली सेवा शुरू करने की तैयारी कर ली है। 19 जनवरी को गौलापार हैलीपेड से हेली सेवा हेतु ट्रायल किया गया था। जिसके बाद अब हैली सेवा का ट्रायल सफल होने पर डीजीसीए की अनुमति मिल गई है। अब यह सेवा 22 फरवरी से 2024 से प्रारम्भ होगी।