हरिद्वार। आगामी लोकसभा चुनाव को सकुशल संपन्न कराए जाने को लेकर एसएसपी ने लक्सर सर्कल के पुलिस अधिकारियों संग बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
लक्सर में अधिकारियों की समीक्षा बैठक में एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल ने निर्देश दिए कि आदतन अपराधियों के विरुद्ध थाना स्तर पर गुंडा/गैंगस्टर एक्ट एवं 107/116 सीआरपीसी के तहत की जा रही निरोधात्मक कार्यवाही की समय-समय पर स्वयं समीक्षा करें।
बैठक के दौरान उन्होंने सर्किल के थाना/चौकी प्रभारियों को लाइसेंसी अस्लाहधारकों से निर्धारित समय के भीतर अस्लाह जमा करवाने, किसी भी परिस्थिति में लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति न बिगड़ने के स्पष्ट दिशा निर्देश दिए।
एसएसपी ने सभी को क्षेत्र में लगातार भ्रमणशील रहने, औचक चेकिंग, संदिग्ध होटल ढाबों की चेकिंग, सूचनाओं के त्वरित आदान-प्रदान के लिए बॉर्डर थानों का व्हाट्सएप ग्रुप बनाने, संवेदनशील व अति संवेदनशील पॉइंट पर विशेष नजर रखने इत्यादि चुनाव के दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए गए।
इस मौक पर एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह, एसपी क्राइम/ट्रैफिक मनोज गैरोला व सीओ लक्सर निहारिका सेमवाल आदि मौजूद रहें।