चमोली। सिखों के प्रमुख तीर्थ विश्व प्रसिद्ध हेमकुंड साहिब और फूलों की घाटी की राह आसान बनाने के लिए केंद्र सरकार ने पुलना से भ्यूंडार तक 7.2 किमी सड़क निर्माण को सैद्धांतिक स्वीकृति दे दी है। अब लोनिवि प्रांतीय खंड गोपेश्वर द्वारा सड़क के लिए तीन करोड़ रुपये की डीपीआर शासन को भेजी गई है।
हेमकुंड साहिब और फूलों की घाटी की दूरी इतनी होगी कम
इस सड़क के निर्माण से हेमकुंड साहिब की पैदल दूरी जल्द सात किमी और फूलों की घाटी की दूरी पांच किमी कम हो जाएगी। चमोली जिले में स्थित हेमकुंड साहिब (15225 फीट) और फूलों की घाटी (12995 फीट) पहुंचने के लिए गोविंदघाट से क्रमशःरू 19 किमी और 17 किमी की दूरी पैदल तय करनी पड़ती है।
चार साल पहले बन चुकी है इतने किमी सड़क
हालांकि, चार वर्ष पूर्व गोविंदघाट से पुलना गांव तक चार किमी सड़क बन चुकी है, लेकिन इस मार्ग पर अभी यात्री वाहनों की आवाजाही इसलिए शुरू नहीं हो पाई, क्योंकि पुलना में पार्किंग की व्यवस्था नहीं है।
एक दिन में पुरी कर सकेंगे यात्रा
अब केंद्र सरकार से पुलना व भ्यूंडार के मध्य सात किमी सड़क निर्माण की सैद्धांतिक स्वीकृति मिलने के बाद भविष्य में न केवल हेमकुंड साहिब की यात्रा, बल्कि फूलों की घाटी की सैर भी आसान हो जाएगी। साथ ही यात्री व पर्यटक एक ही दिन में पुलना से आवाजाही कर सकेंगे।
गोविंदघाट से हेमकुंड साहिब को जोड़ने वाले मार्ग पर पुलना से भ्यूंडार के बीच सड़क निर्माण को केंद्र सरकार की सैद्धांतिक स्वीकृति मिल गई है। सड़क निर्माण का कार्य इसी वर्ष शुरू कर दिया जाएगा। राजवीर चौहान, अधिशासी अभियंता, लोनिवि गोपेश्वर