अयोध्या। 22 जनवरी को अयोध्या में नवनिर्मित मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होगी। इस अवसर को विशेष बनाने के लिए यहां भव्य तैयारियां की गयी है। आयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन के एक सप्ताह पूर्व ही धार्मिक अनुष्ठानों और विधियों का कार्यक्रम शुरू हो चुका है। उद्घाटन समारोह के अनुष्ठान 16 जनवरी से शुरू होकर अगले सात दिनों तक 22 जनवरी तक जारी रहेंगे।
मंदिर ट्रस्ट की ओर से जारी किया ये सात दिवसीय कार्यक्रम……..
16 जनवरी: प्रायश्चित और कर्म कुटी पूजन
17 जनवरी: रामलला की मूर्ति रामजन्मभूमि परिसर में प्रवेश करेगी
18 जनवरी: सांयकाल तीर्थ पूजन और जलयात्रा
19 जनवरी: प्रातः औषधाधिवास, केसराधिवास, घृताधिवास और शाम में धान्याधिवास
20 जनवरी: प्रातः शर्कराधिवास, फलाधिवास और शाम को पुष्पाधिवास
21 जनवरी: प्रातः मध्याधिवास
22 जनवरी: सुबह रामलला के विग्रह की पूजा की जाएगी और दोपहर में मृगशिरा नक्षत्र में रामलला का अभिषेक किया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों श्रीरामलला के विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा होगी। रामलला रामनगरी की पंचकोसी परिक्रमा करेंगे, अयोध्या के मंदिरों में दर्शन-पूजन करेंगे।