हरिद्वार। प्रदेश के मैदानी इलाकों में घने कोहरे चलते पारा गिरने से लोगों को कड़ाके की ठंड का सामना करना पड़ रहा है। वही दूसरी ओर पहाड़ पर पाला गिरने से भी लोगों की मुश्किल बढ़ गई है।
उत्तराखंड मौसम के अनुसार, प्रदेश के कई जिलों में बारिश के आसार है। जिससे लोगो को सूखी सर्दी से राहत मिलने की उम्मीद है। वही मौसम विभाग मैदानी क्षेत्रों ने घने कोरहे पर अलर्ट जारी किया हे। मौसम विभाग ने हरिद्वार और उधमसिंह नगर जिले में मंगलवार के लिए घना कोहरा और कोल्ड डे का येलो अलर्ट जारी किया गया है। हालाकि हरिद्वार में दोपहर 12 बजे के बाद हल्की धूप निकलने से लोगों ने राहत की सांस ली। वही, देहरादून, पौड़ी, नैनीताल, जिलों में हल्के से मध्यम कोहरा छाए रहने का पूर्वनुमान है।
मोैसम के अनुसार, अगले कुछ दिनों में उत्तरकाशी, रूद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ में हल्की बारिश और उचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हो सकती है। साथ ही उत्तराखंड के कई मैदानी शहरों में कोहरे की वजह से लोगो को कई परेशानी उठानी पड़ सकती हैं