हरिद्वार। श्री राम जन्मभूमि भव्य मंदिर में भगवान रामलला की प्रतिमा प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के नामित 1 जनवरी से 15 जनवरी 2024 तक चलने वाले अभियान का शुभारंभ आज हरिद्वार नगर के सभी पांच मंडलों में एक साथ हुआ। अभियान के तहत राम भक्तों की टोलियां घर-घर जाकर श्रद्धालुओं को प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में मानसिक रूप से सम्मिलित होने का न्यौता पूजित अक्षत, निमंत्रण पत्रक व चित्र देकर कर रहे हैं।
मायापुर मंडल के कार्यकर्ताओं ने सुबह दीपक भारती, संजीव दत्ता, कन्हैया खेवड़िया, राजन सेठ, गौरव शर्मा,राहुल वशिष्ठ, डॉ प्रशांत पालीवाल आदि ने हर की पौड़ी पहुँचकर गंगा पूजन के साथ घर-घर आयोध्या से आये पूजित अक्षत, निमंत्रण पत्रक व भगवान राम का चित्र परिवारों में बांट कर अभियान का शुभारंभ किया।
सप्तऋषि मंडल में अभिषेक जमदग्नि,राज कुमार,अनिल मिश्रा,तरूण नैय्यर,अमित,सुमित आदि कार्यकर्ताओं ने भारतमाता पुरम में घर घर जाकर पूजित अक्षत,पत्रक व चित्र बांटकर की।
कनखल मंडल में राहुल वत्स,दीपक,अर्पित,प्रवीण आदि कार्यकर्ताओं ने भगवान महर्षि बाल्मीकि मन्दिर से अभियान का प्रारम्भ करते हुए बाल्मीकि बस्ती,रविदास बस्ती में घर-घर अक्षत बांटे।
वही, ज्वालापुर मंडल में भी बाल्मीकि मन्दिर पुल जटवाड़ा से सजंय शर्मा, मनमोहन द्रविड़,प्रिंस लोहट आदि कार्यकर्ताओं ने घर-घर अक्षत,पत्रक व चित्र बांटने का अभियान प्रारम्भ किया। जबकि मध्य हरिद्वार क्षेत्र में संघ कार्यालय से शारद नगर तक विशाल शोभायात्रा के माध्यम से अभियान का प्रारम्भ किया गया। जिसमे वरिष्ठ स्वंयसेवक रोहिताश्व कुँवर,नगर अक्षत प्रमुख सुशील सैनी,नगर प्रचारक नीरज व त्रिवेंद्र, अनमोल,देवी प्रसाद आदि कार्यकर्ता प्रमुख थे।
अक्षत वितरण एवं प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के सह अभियान प्रमुख अमित शर्मा ने बताया कि आज 1 जनवरी आंग्ल नववर्ष से पूरे देश मे भगवान श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा आयोजन की दिव्य अनुभूति को प्रत्येक श्रद्धालु महसूस कर सके। इसके लिए आयोध्या जी मे सन्तों द्वारा अक्षत पूजित कर पूरे देश मे भेजे गए है। अक्षत वितरण योजना के तहत हरिद्वार नगर को 5 मण्डलों में विभाजित कर 54 वार्डाे की रचना की गई है।
एक अनुमान के जरिये 54 वार्डाे में 43700 परिवारों तक पहुचा जाएगा। राम भक्तों की टोली आयोध्या जी आये अक्षत की पुड़िया, निमंत्रण पत्रक व भगवान राम का चित्र प्रत्येकर तक पहुचायेंगे। उन्होंने बताया कि इस अभियान में किसी भी प्रकार का कोई दान या किसी भी प्रकार का कोई शुल्क नही लिया जा रहा है। प्रभु राम की प्रेरणा से यह जनजागरण अभियान पूर्णतः कारसेवा है।